उत्तराखंड देहरादून 24.04.20 : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी ने विधानसभा धर्मपुर के अंतर्गत तिलक बाजार रोड, सुभाष नगर स्थित वार्ड-78 के पार्षद रमेश कुमार "मंगू" के कार्यालय से कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ किये जा रहे राहत व बचाव कार्यों का निरीक्षण किया और पार्षद द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्य की सराहना की, उन्होंने कहा की देश इस वक्त वैश्विक महामारी का दंश झेल रहा है, और ऐसे में महामारी के खिलाफ जंग लड़ने वालों की वह हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध हैं।
तदउपरांत धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की आंगनबाड़ी एवम आशा कार्यकर्ताओं को मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स इत्यादि उपलब्ध कराये तथा क्षेत्र के गरीब और जरुरतमन्द लोगों को खाद्यान्न किट वितरित किये।
इस दौरान महानगर देहरादून अध्यक्ष लालचंद शर्मा, दीवान सिंह तोमर, गिरीश पुनेड़ा, पूर्व प्रधान भारुवाला कुसुम वर्मा, पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह व भगवान सिंह बिष्ट, पूर्व पार्षद व महानगर महामंत्री एडवो सुनील कुमार, पार्षद राजेश परमार, मोहन गुरुंग व हरिप्रसाद भट्ट, सरदार कुलजीत सिंह, यूथ कांग्रेस धर्मपुर अध्यक्ष सिद्धार्थ वर्मा, कैंट प्रभारी सुभाष धस्माना, वार्ड अध्यक्ष विजयपाल, उपाध्यक्ष विकास पाल, अभिरुचि गुरुंग, सुमन गुरुंग, कमल सिंह, जितेंद्र कुमार व अन्य रहे मौजूद।
----------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com
metroyugmagazine@gmail.com
कॉल: 8826634380, 9310919359