मरीज की जान बचाने के लिए पुलिस के जवानों ने दिया खून

उत्तराखंड देहरादून : जहाँ एक तरफ उत्तराखण्ड पुलिस लॉकडाउन का शक्ति से पालन करा रही है तो वहीं दूसरी ओर विनम्रता से रक्त दान कर जीवन भी बचा रही है।



प्रदेश में लॉकडाउन के चलते चौकी खुड़बुड़ा की चीता में ड्यूटी पर नियुक्त आरक्षी #प्रदीप_बिष्ट वं #जसवीर जब चकराता रोड़ में घुम रहे लोगों को अपने-अपने घरों में रहने के लिए कह रहे थे, तो उन्होने चकराता रोड़ पर एक व्यक्ति को चलते हुए देख तो बोल भाई शहर में लॉकडाउन चल रहा हैं ओर तुम खुले आम सड़को में टहल रहे हो, जाओ घर जाओ अनावश्यक न घुमों यह सुनकर व्यक्ति बोला साहब मेरा नाम तारीख अली है ओर में ढकरानी विकासनगर का रहने वाला हूँ आप मेरी सहायता करें। मेरी बहन गुलनाज सिनर्जी अस्पताल में भर्ती है जिसके ऑपरेशन के लिए काफी खून की आवश्यक्त है। यह सुनकार दोनों पुलिस जवानों ने अली के साथ जाकर अस्पताल में रक्त दिया। जिससे अली ने दोनों जवानों को ऑपरेशन हेतु रक्तदान करने पर धन्यवाद दिया।


---------------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com
        metroyugmagazine@gmail.com
कॉल: 8826634380, 9310919359


<script data-ad-client="ca-pub-3895460557921937" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>