उत्तराखंड देहरादून :
नावेल करोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सम्पूर्ण भारत मे 21 दिनों का लॉकडॉन घोषित किया गया, जिसमे लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया है, जो लोग घर पर रह के कार्य कर सकतें है वह घर पर से ही कार्य कर रहें हैं, बिना अति जरूरी कार्य के बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है, लोगों में इस आसानी से फैलने वाले जानलेवा वायरस का बहुत ख़ौफ है। बस ट्रेनें बंद है, सबकी बाइक कारें घरों पर ही खड़ी हैं, सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। अचानक मची इस हलचल से जहां एक ओर सभी की परेशानियां बढ़ी हैं, मानव के साथ साथ पलने वालों जानवरों पर भी इसका कुप्रभाव दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रकृति के लिए यह लॉकडॉन वरदान साबित हो रहा है, मानव द्वारा लगातार किये जा रहे प्रदूषण से राहत मिल रही है, जो आसमान सलेटी रंग के दिखते थे साफ चटक नीले दिख रहें हैं, गाड़ियों के आवाजों की जगह चिड़ियों के चहचहाने के आवाजें कानों में पड़ रही हैं, पेड़ पौधों पत्तियों पर पड़ा मटमैल कम हो गया है। साधारणतः देहरादून शहर से केवल बारिश के बाद ही दिखाई देने वाली मसूरी पर्वत श्रृंखला हर वक़्त और ज्यादा साफ नज़र आने लगी है।
---------------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com
metroyugmagazine@gmail.com
कॉल: 8826634380, 9310919359