उत्तराखंड हरिद्वार: सोमवार को हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र के मक्खनपुर गांव में कोविड-19 का सर्वे करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ दुर्व्यवहार करने तथा दिनांक 23 अप्रैल को मंगलौर के सैनीपुरा गांव में स्वास्थ्य विभाग की दो महिला स्वास्थ्य कर्मियों से अभद्रता करने के सम्बन्ध में तुरंत मुकदमा पंजीकृत किया गया और दुर्व्यवहार के दो अभियुक्तों को कल दिनांक 28 अप्रैल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
श्री Ashok Kumar IPS, DG Law & Order ने बताया कि कोरोना योद्धाओं- चिकित्सा पेशेवरों, स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की सुरक्षा के लिए Uttarakhand Police कटिबद्ध है। कोरोना योद्धाओं के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा करने वालों के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
-----------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com
metroyugmagazine@gmail.com
कॉल: 8826634380, 9310919359