दो महिला सहित छह विदेशी नागरिक 28 दिन बाद एक गुफा से किये गए रेस्क्यू

उत्तराखंड : 22-04-20 :



लक्ष्मणझूला क्षेत्र में रह रहे दो महिला सहित छह विदेशी नागरिकों के पैसे खत्म हो गए तो वे एक गुफा में रहने चले गए। Uttarakhand Police ने सभी को सुरक्षित रेस्क्यू कर स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। लक्ष्मी नारायण मंदिर स्वर्गाश्रम में उनके रहने और उनके खाने की उचित व्यवस्था भी की। उत्तराखण्ड पुलिस से मिली इस सहायता से सभी विदेशी नागरिक काफी खुश हैं।


लक्ष्मणझूला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि नीलकंठ रोड पर गरुड़चट्टी के पास कुछ विदेशी नागरिक गुफा में छिपकर रह रहे हैं। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पूछताछ में विदेशी नागरिकों ने बताया कि पैसे समाप्त हो जाने पर वह 24 मार्च से गुफा में रह रहे हैं। इससे पूर्व वह मुनिकीरेती स्थित एक होटल में रह रहे थे। सभी विदेशी नागरिकों ओलेह सेनडेस्केई (यूक्रेन), ओकसना क्रावचुक (यूक्रेन), मेरवे तुरहन (तुर्की), मिशेल रफ्फासेल (यूएसए), लेडिसलेस लुकस (फ्रांस), विष्णु गिरी (नेपाल) का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद सभी को लक्ष्मी नारायण मंदिर में ठहराया गया और उनके रहने-खाने की व्यवस्था भी की।


----------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com
        metroyugmagazine@gmail.com
कॉल: 8826634380, 9310919359


Popular posts
बच्चों को अगवा कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो अपहृत बच्चे बरामद, महिला सरगना समेत चार अभियुक्त किये गिरफ्तार
Image
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2019 तक निर्वाचक  सत्यापन कार्यक्रम चलाया जा रहा है,
Image
आपदाओं की घटनाओं को योजनाबद्ध तरीके से निस्तारित किये जाने के लिए 39 अधिकारियों को विभिन्न यूनिटों का प्रभारी बनाया गया
Image
बैंक की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को शस्त्र जमा करने से छूट
Image
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ उठाने के लिए करें आवेदन
Image