नई दिल्ली:
दिल्ली के आईटीओ स्थित हिंदी भवन में 12 जनवरी को सुच्चा मैथिल ने एक विमर्श आयोजित किया। विमर्श में मिथिला आन्दोलन में पिछड़े, दलित और मुस्लिमों की सहभागिता पर विमर्श हुआ। विमर्श के बाद मैथिली कवि सम्मेलन भी सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
उपरोक्त मुद्दे पर अभिषेक देव नारायण, बीरबल यादव, डॉ.आयूब राइन, डॉ. चंद्रशेखर पासवान, डॉ. महेंद्र नारायण राम और ओम प्रकाश महतो ने अपना मंतव्य रखा। जँहा एक ओर सभी वक्ताओं ने मिथिला के लोक कलाओं और संस्कृति को बचा कर रखने का श्रेय इस वर्ग के लोगों को दिया, वंही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर महेंद्र नारायण राम ने मैथिली के मानक तय करने के प्रक्रिया पर भी प्रश्न खड़ा किया। नाट्यकर्मी अभिषेक देव नारायण ने मिथिला के लोक कला और लोक संस्कृति को संरक्षित करने का श्रेय इस वर्ग को दिया।
मंच संचालन संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोहित यादव ने किया वंही बद्रीनाथ राय, मुन्नी कामत, मुरारी मैथिल, सुभाष कामत और सुकृता झा ने मैथिली में कविता पाठ भी किया। सभी कवि और कवियत्री ने जोरदार तालियां भी बटोरी।
आयोजन में सैकड़ो लोगों ने शामिल होकर आयोजन को सफल बनाया, इसके लिये संस्था के महासचिव अमलेश मण्डल और दिल्ली कार्यकारिणी के सदस्य अरुण शर्मा और सूर्य नारायण यादव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन भी किया। मुम्बई से आये संस्था के राष्ट्रीय सचिव मदन शर्मा ने संस्था के बजरंग मण्डल, राम सागर यादव, कालिकांत यादव, रंजीत लाल दास, कन्हैया मण्डल, रंजीत पासवान के साथ साथ बाकी सभी कार्यकर्ताओं का भी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये धन्यवाद ज्ञापन किया। संस्था ने अलग-अलग विधाओं में काम कर रहे लोगों को मंच से सम्मानित भी किया।
---------------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com
metroyugmagazine@gmail.com
कॉल: 8826634380,