रणदीप भाटी/अनिल दुजाना  गैंग का शार्प शूटर एवं 1 लाख का इनामी अपराधी मनोज उर्फ राहुल पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश ग्रेटर नोएडा 01, दिनांक-02-01-2020



रणदीप भाटी/अनिल दुजाना  गैंग का शार्प शूटर एवं  रू0 01 लाख का इनामी अपराधी मनोज उर्फ राहुल पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार


 दिनांक 01-01-2020 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को रणदीप भाटी/अनिल दुजाना गैंग के 'शार्प शूटर' एवं रू0 01 लाख के इनामी अपराधी मनोज उर्फ राहुल को एक साहसिक मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। 


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-


 मनोज उर्फ राहुल पुत्र फिरे सिंह निवासी ग्राम नगला नैनसुख थाना दादरी जनपद  गौतमबुद्धनगर।


गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगीः-
1- 01 तमन्चा 315 बोर।
2- 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतुस 315 बोर।
3- 01 बिना नम्बर की मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर।
गिरफ्तारी का समय/घटना स्थलः-


   दिनांक 01.01.2020 समय लगभग 23.50 बजे, ग्राम जुनपत गोल चक्कर से बायी तरफ कच्ची सड़क थाना क्षेत्र सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर। 
श्री अमिताभ यश, पुलिस महानिरीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0, लखनऊ, श्री राजीव नारायण मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 एवं श्री कुलदीप नारायण पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ , मेरठ के निर्देश पर फरार/इनामी अपराधियों की धरपकड़ एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में श्री राजकुमार मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक एवं श्री विनोद सिंह सिरोही, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में उपनिरीक्षक श्री अक्षय प्रवीर कुमार त्यागी के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गई।    
     अभिसूचना संकलन के दौरान दिनांक 01-01-2020 को विश्वसनीय श्रा्रेतों एवं मुखबिर के माध्यम से एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, गौतमबुद्धनगर को सूचना प्राप्त हुई कि मु0अ0सं0ः184/13 धारा 147,307,302 भादवि थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर में मा0 न्यायालय से वांछित एवं जनपद गौतमबुद्धनगर से रू0 01 लाख का इनामी मनोज उर्फ राहुल उपरोक्त अपने घर पर है तथा दिल्ली जाने वाला है। इस सूचना पर विश्वास करके सूचना से प्रभारी निरीक्षक थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर को अवगत कराकर उनको साथ लिया और गन्तव्य स्थान पर पहॅुचकर चैकिंग प्रारम्भ की गई। चैकिंग के दौरान स्ट्रीट लाइट के प्रकाश में ग्राम बोडकी की तरफ से वांछित अभियुक्त मनोज उर्फ राहुल काले रंग की मोटर साइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया गया परन्तु भागने के प्रयास में उसकी मोटर साइकिल फिसल कर गिर गई तथा अभियुक्त मनोज उर्फ राहुल द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया। एसटीएफ टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ किये गये फायर मेंं अभियुक्त मनोज उर्फ राहुल घायल हो गया। बाद मुठभेड़ अभियुक्त मनोज उर्फ राहुल को समय लगभग 23ः50 बजे गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई। मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए घायल अभियुक्त मनोज उर्फ राहुल को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। इस मुठभेड़ में एसटीएफ नोएडा टीम का आरक्षी सुनील कुमार भी घायल हुआ, जिसको भी उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।
 गिरफ्तार अभियुक्त मनोज उर्फ राहुल की अपराधिक गतिविधियों के सम्बन्ध में छानबीन की गयी तो विदित हुआ कि इसकी आयु लगभग 42 वर्ष है तथा थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर का हिस्ट्रीशीटर है, जिसका क्रमांक 28 ए है तथा यह रणदीप भाटी के रजिस्टर्ड गैंग आईएस-298 का सदस्य है। अभियुक्त मनोज उर्फ राहुल कुख्यात अपराधी अमित कासाना का सगा ममेरा भाई है, जिसके चलते यह पहले रणदीप भाटी और बाद में अनिल दुजाना से जुड़ गया तथा वर्ष 2001 से सक्रिय अपराध की दुनिया में प्रवेश कर गया। अभियुक्त मनोज उर्फ राहुल का मुख्य कार्य रणदीप भाटी व अनिल दुजाना गैंग के लिए पैसा लेकर हत्याऐं करना है। इसके अतिरिक्त कुख्यात अपराधी रोबिन त्यागी निवासी कस्बा व थाना छपार, मुजफ्फरनगर से भी इसके प्रगाण सम्बन्ध है।
  अभियुक्त मनोज उर्फ राहुल उपरोक्त निम्न प्रमुख जघन्य हत्याओं की घटनाओं में सम्मिलित रहा हैः-
1- दिनांक 09-09-2003 को अभियुक्त मनोज उर्फ राहुल द्वारा सुरेन्द्रपाल सिंह निवासी 306 बीटा-2 थाना बीटा-2 जनपद गौतमबुद्धनगर की गई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर पर मु0अ0सं0ः96/2003 धारा 393,302 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था।
2- दि0 18-11-2011 को रणदीप भाटी/अनिल दुजाना के साथ मिलकर स्वचालित हथियारों से लैस होकर प्रतिद्वन्द्वी सुन्दर भाटी की हत्या करने के उददेश्य से एक विवाह समारोह में अन्धाधुंध फायरिंग की थी, जिसमें 04 व्यक्ति मारे गये थे। इस घटना के सम्बन्ध में थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद पर मु0अ0सं0ः1470/11 धारा 147, 148, 149, 307, 302, 504, 506 भादवि बनाम रणदीप भाटी आदि 13 अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत हुआ था। 
3- दि0 02-04-2013 को अभियुक्त मनोज उर्फ राहुल आदि द्वारा अशोक भाटी उर्फ राका पुत्र स्व0 महिपाल निवासी ग्राम चक्रसैनपुर, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर की डासना जेल से हापुड कचहरी पेशी पर ले जाते समय अंधाधुंध फायरिंग करके हत्या कर दी गई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली हापुड़ पर मु0अ0सं0ः255/13 धारा 147,148,149,307,302 भादवि व 07 क्रि0 लॉ एमे0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ था। 
4- दि0 24-04-2013 को रणदीप भाटी के इशारे पर चमन भाटी पुत्र फुंदन सिंह निवासी ग्राम डाबरा थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर की हत्या कर दी गई थी। इस घटना के सम्बन्ध में मु0अ0सं0ः184/13 धारा 147,148,149,452,307,302 भादवि का अभियोग थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर पर पंजीकृत हुआ था। इस केस का ट्रायल मा0 न्यायालय में प्रभावी तरीके से चल रहा है। इसी केस के ट्रायल में अभियुक्त मनोज उर्फ राहुल नियत तिथियों पर मा0 न्यायालय में नहीं आ रहा था, जिसमें मा0 न्यायालय द्वारा एनबीडब्ल्यू एवं कुर्की की कार्यवाही की गई थी। इसके उपरान्त इस अभियुक्त पर 01 लाख रूपये का इनाम जनपद गौतमबुद्धनगर से घोषित किया गया था।
  इसके अतिरिक्त पूछताछ में विवादित सम्पत्तियों में जबरन दखल देना व उससे आर्थिक लाभ अर्जित करना एवं रंगदारी वसूलना भी प्रकाश में आया है।
गिरफ्तार अभियुक्त मनोज उर्फ राहुल के विरूद्ध थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर पर मु0अ0सं0ः04/20 धारा 307 भादवि तथा मु0अ0सं0ः05/20 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराया गये है और अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।