बदहाली के आंसू रो रहा बीटा 1 मार्किट स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र

उत्तर प्रदेश ग्रेटर नोएडा बीटा 1


प्राधिकरण द्वारा निर्मित सेक्टर बीटा 1 स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र के आस पास गंदगी की भरमार है, ना तो टॉयलेट इस्तेमाल के काबिल है ना ही मार्केट में किसी प्रकार की सफाई है, सीवरेज महीनों से ओवरफ्लो हो रही है, मार्किट में आने जाने वालों को तकलीफ तो होती ही है, यहां काम करने वालों को भी हर वक़्त गंदगी के बीच रहना पड़ता है, जिससे मच्छरों जनित एवम के प्रकार की बीमारियों की संभावना बनी रहती है,



ऐसा नही है कि यह कोई बंद पड़ा काम्प्लेक्स है, इस काम्प्लेक्स में छोटी मोटी दूकानों के अलावा रिलायंस फ्रेश स्टोर है, रेलवे आरक्षण केंद्र है, और तो और ए. डी. एम. (एल.ए) कार्यालय भी है, सम्बंधित विभाग की लापरवाही से मार्किट की सूरत बदत्तर होती जा रही है।


जहां एक ओर केंद्र सरकार स्वच्छ भारत अभियान पर काम कर रही है, जिलाधिकारी स्वच्छता के प्रति लोगों को सजग कर रहे, वही दूसरी ओर कर्मचारियों की लापरवाही और अधिकारियों की नजरअंदाजी अभियान को चूना लगा रहे।



----------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com
        metroyugmagazine@gmail.com
कॉल: 8826634380,


Popular posts