धोखे से सिम स्वैप कर निकाले 13 लाख, गिरफ्तार


उत्तराखंड : सिम स्वैप कर धोखाधडी में अभियुक्त गिरफ्तार
बढते साईबर अपराधों के परिप्रेक्ष्य में साईबर अपराधी आम जनता की गाढी कमाई हडपने हेतु अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधडी कर रहे है। विगत दिनों देहरादून स्थित साईबर थाने में प्राप्त हुये है, जिसमें एक प्रकरण में वादी का सिम स्वैप कर अपराधियों द्वारा वादी के बैंक खाते से धोखाधडी कर लगभग 13,00,000/ कर निकाले गये थे। इस रिध्रिम अग्रवाल पुलिस उपमहानिरीक्षक एस0टी0एफ0 द्वारा एक विशेष टीम गाठित की गयी।
दिंनाक 23-11-2019 को अभियुक्त गौतम साह पुत्र- नरबहादुर साह, निवासी- 225ए ब्लाक एकता रहीवासी गढ मार्कैट ओपोजिट सागर स्वीट होटल गेट न0-2 शिवाजी नगर वेस्ट मुम्बई को गिरफ्तार किया गया है।


-----------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com
        metroyugmagazine@gmail.com
कॉल: 8826634380,


Popular posts