शीत लहरी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के आगामी दो दिनों तक स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद

उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर से


◽ शीत लहरी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के आगामी दो दिनों तक स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद। जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने दिया आदेश◽


◽ जनपद में भीषण शीत लहरी को दृष्टिगत रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने 31 दिसंबर 2019 एवं 1 जनवरी 2020 को जनपद के कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल कॉलेज बंद करने के निर्देश दिए हैं। जिला मजिस्ट्रेट का संबंधित आदेश सभी स्कूल कॉलेजों को संबंधित अधिकारियों के द्वारा भेजा गया है। आगामी 2 दिनों तक शीत लहरी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के सभी परिषदीय विद्यालय, शासकीय एवं प्राइवेट सभी प्रकार के कक्षा नर्सरी से 8 तक के स्कूल कॉलेज बंद रखे जाएंगे।



----------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com
        metroyugmagazine@gmail.com
कॉल: 8826634380,