समाजसेवी ने विपरीत दिशा में वाहन चलाने वालों कि शिकायत की, पुलिस एक्शन में

उत्तर प्रदेश ग्रेटर नोएडा



 शहर में गोलचक्कर के आस पास उल्टी दिशा में चलना आम बात है, देखा जा सकता है कि लगभग हर गोलचक्कर पर लोग दूरी बचाने के चक्कर मे या तो उल्टी दिशा में वाहन चलाते है या फिर गोलचक्कर पूरा घूमने के बजाय यु टर्न मार लेते हैं, जिसकी वजह से दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। स्तिथि तब बिगड़ जाती है जब मुख्य गोलचक्करों पर उल्टा वाहन चलाने की वजह से जाम लग जाता है और ठीक दिशा में चलने वालों को ही तकलीफ होने लगती है। निजी वाहनों के साथ साथ स्कूल बसों को भी उल्टी दिशा चलते देखा जा सकता है।


समाजसेवी  हरेन्द्र भाटी ने इस मुद्दे को काफी समय से उठा रखा है, कई जगह  शिकायत की और कई बार उल्टी दिशा में चलने वालों को फूल देकर समझाया भी, अबकी बार उन्होंने शिकायत थाने के SHO से की कि रयान गोल चक्कर पर सेंट जोसेफ की तरफ से अल्फा की तरफ से रॉन्ग साइड में लोगों का आना जाना काफी हो गया है जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है। इसकी शिकायत ट्रैफिक पुलिस से भी की SHO ने तुरंत ही निर्देश दिए और उन्होंने वहीं पर अपनी जिप्सी के साथ तैनाती शुरू कर दी जिसके चलते गलत दिशा में चल रहे वाहन रुक गए हैं । हरेन्द्र भाटी ने पुलिस का शुक्रिया अदा करते हुए उल्टा वाहन न चलाने के लिये सभी से अपील की।



----------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com
        metroyugmagazine@gmail.com
कॉल: 8826634380,