क्रिसमस व नववर्ष के अवसर पर मनोरंजन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए लेनी होगी अनुमति

उत्तर प्रदेश गौतमबुद्धनगर


क्रिसमस व नववर्ष के अवसर पर मनोरंजन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए लेनी होगी अनुमति।



गौतमबुद्धनगर 18 दिसम्बर, 2019


    जिला मनोरंजन कर अधिकारी/सम्प्रति वाणिज्य कर अधिकारी गौतमबुद्धनगर ने जनपद के समस्त होटल ,पव ,रेस्टोरेन्ट, क्लब व अन्य स्थानों पर कार्यक्रम आयोजन करने वाले स्वामियों/संचालको/प्रबन्धकों का आहवान करते हुये जानकारी दी है कि क्रिसमस (25.12.2019) व नववर्ष (31.12.2019) के अवसर पर मनोरंजन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश चलचित्र अधिनियम 1955 का संशोधित उत्तर प्रदेश चलचित्र अधिनियम 2017 की धारा-4(क) के तहत सक्षम प्राधिकारी(जिला मजिस्ट्रेट) से अनुमति लेनी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि आयोजन की अनुमति के लिए विद्युत, अग्नि, कानून व्यवस्था, लोक व्यवस्था तथा सुरक्षा के लिए समुचित सावधानी के साथ-साथ वायु प्रशीतन एवं वातानुकूलन सुविधा व अन्य विद्युत स्थापना की समुचित व्यवस्था का प्रमाण पत्र सम्बन्धित विभाग से प्राप्त कर प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है।
    उन्होंने जनपद के समस्त होटल,पव ,रेस्टोरेन्ट, क्लब एवं अन्य स्थानों पर किये जाने वाले मनोरंजन कार्यक्रमों के स्वामियों/संचालकों/प्रबन्धकों का आहवान करते हुये कहा कि उक्त प्राविधानों के तहत अनुमति व नियमानुसार देय जीएसटी जमा करके ही कार्यक्रमों का आयोजन किया जायें। यदि कही पर भी बिना अनुमति के कार्यक्रमों का आयोजन होता पाया गया तो कार्यक्रम को बन्द कराने के साथ-साथ आवश्यक विधिक कार्यवाही भी की जायेंगी तथा ₹20000 से अधिक की पेनल्टी अथवा 6 माह का कारावास या दोनों से दंडित किया जाने का प्रावधान है।


----------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com
        metroyugmagazine@gmail.com
कॉल: 8826634380,


Popular posts
कोरोना वारियर्स के सम्मान में हैलीकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा
Image
सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ़ इंडिया (एसटीपीआई) केन्‍द्रों से संचालित आईटी कंपनियों को किराये में 4 महीने की छूट
Image
रिलायंस फूड प्रोसेसिंग कंपनी में लगी भीषण आग, फसें 7 व्यक्तियों को सुरक्षित दूसरी इमारत में किया गया रेस्क्यू
Image
फेसबुक के जरिए हो रहे इस फ्राॅड से रहें सावधान : उत्तराखंड पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Image
आगामी 23 दिसंबर को थाना साइट 5 ग्रेटर नोएडा में वाहनों की होगी नीलामी
Image