जिला प्रशासन द्वारा ₹38 प्रति किलो की दर से जनसामान्य को उपलब्ध कराई जाएगी प्याज

उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर



◽ प्याज के बढ़ते हुए दामों को लेकर जिला प्रशासन गंभीर◽


◽ जनसामान्य को सस्ती दरों पर प्याज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तीन मोबाइल वैन का जिला प्रशासन द्वारा किया गया शुभारंभ◽


◽ ₹38 प्रति किलो की दर से जनसामान्य को उपलब्ध कराई जाएगी प्याज◽


◽ प्याज के बढ़ते हुए दामों को लेकर जिला प्रशासन गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित कर रहा है। इस क्रम में आज जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र के द्वारा तीन मोबाइल में को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है, जिनके द्वारा ₹38 प्रति किलो की दर से जनसामान्य को प्याज उपलब्ध कराई जाएगी। नगर मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि संचालित की गई मोबाइल में से दो मोबाइल वैन नोएडा में विभिन्न स्थानों पर जनसामान्य को प्याज उपलब्ध कराएंगे वहीं दूसरी ओर एक मोबाइल वैन ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सस्ती दरों पर आम जनता के लिए प्याज उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि शुरू की गई मोबाइल वैन के माध्यम से ₹38 प्रति किलो की दर से जनसामान्य को प्याज उपलब्ध होगी। उन्होंने यह भी बताया कि प्याज की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन सख्त है। यदि कहीं पर भी अवैध रूप से प्याज का भंडारण पाया जाएगा तो उनके विरुद्ध जिला प्रशासन तत्काल कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करेगा। 


----------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com
        metroyugmagazine@gmail.com
कॉल: 8826634380,