डीएम के निर्देश पर शीत लहरी को दृष्टिगत रखते हुए गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को अभियान चलाकर किए जा रहे हैं कंबल वितरण

उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर



◽ डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर शीत लहरी को दृष्टिगत रखते हुए गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को अभियान चलाकर किए जा रहे हैं कंबल वितरण◽


◽ शासन की योजना का पहुंचाया जा रहा है लाभ।◽


◽ जनपद में बढ़ती हुई शीत लहरी को दृष्टिगत रखते हुए गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को शासन की योजना का लाभ पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में संबंधित अधिकारियों द्वारा व्यापक स्तर पर गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरण किए जा रहे हैं। इस श्रृंखला में आज उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी के नेतृत्व में तहसीलदार सदर आलोक प्रताप सिंह एवं तहसीलदार न्यायिक अखिलेश कुमार के द्वारा सदर तहसील के अंतर्गत सड़कों के किनारे एवं कासना की झुग्गी झोपड़ियों में अभियान चलाकर गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरण किए गए हैं ताकि सभी गरीब व्यक्तियों को शीत लहरी से बचाया जा सके और शासन की योजनाओं का उन्हें लाभ प्राप्त हो सके। 


-----------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com
        metroyugmagazine@gmail.com
कॉल: 8826634380,