असहाय व्यक्तियों को  कंबल वितरण करने के लिए  चलाया गया अभियान

उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर



◽ जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में  वृहद स्तर पर  कई ग्रामों में  तहसील के अधिकारियों द्वारा असहाय व्यक्तियों को  कंबल वितरण करने के लिए  चलाया गया अभियान। इस अवसर पर जेवर विधायक ठाकुर  धीरेंद्र सिंह ने असहाय एवं गरीब व्यक्तियों को किए कंबल वितरण


जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर बीएन सिंह के निर्देशन में जनपद में असहाय एवं गरीब व्यक्तियों को शीत लहरी से बचाने के उद्देश्य से शासन योजना के अंतर्गत  कंबल वितरण किए जा रहे हैं।  इस कार्यक्रम को आज बड़े स्तर पर  आयोजित करते हुए जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह द्वारा ग्राम खेरली भाव और मिर्जापुर आदि ग्रामों मे गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को कम्बल वितरण किए गये।इस दौरान जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह द्वारा करीब चार सौ लोगों को कम्बल वितरण किए गये।कंबल वितरण कार्यक्रम में नायब तहसीलदार सदर अखिलेश कुमार सिंह भी जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह के साथ मौजूद रहे। गौरतलब है कि शीत लहरी और ठण्ड से बचाव के लिए गौतमबुद्धनगर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निरन्तर अभियान संचालित करके गरीब, असहाय और सड़क किनारे सोते हुए लोगों को कंबल वितरण किए जा रहे हैं। यह जानकारी तहसीलदार आलोक प्रताप सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि शासन की योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी के निर्देशन में असहाय एवं गरीब व्यक्तियों को शीत लहरी से बचाने के उद्देश्य से निरंतर कंबल वितरण का अभियान संचालित किया जा रहा है। 


---------------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com
        metroyugmagazine@gmail.com
कॉल: 8826634380,