2 ठग गिरफ्तार, कागज की गड्डी से बना रखे थे 1 करोड 20 लाख

उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा थाना सूरजपुर



 दिनांक 08.12.2019 को थाना सैक्टर 24 पुलिस द्वारा 02 ठगो को नोएडा स्टेडियम के गेट नं0 04 के पास बने बाथरूम के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 60 गडिड्यॉ कागज की कुल 06 बण्डल जिसमें प्रत्येक बण्डल में 10 गडिड्यां रबड के बैंड कर बण्डल के ऊपर नीचे एक एक दो हजार रूपये का नोट लगाकर अन्दर नोट के बराबर कागज काटकर तैयार कर धोखा देकर ठगी करने के उद्देश्य से पारदर्शी पन्नी में पैकिंग की गयी है। इस तरह से कुल 01 करोड 20 लाख रूपये तैयार किये गये बरामद किये गये है। 


गिरफ्तार अभियुक्तगणो का नाम व पताः  
1. राहुल पुत्र शेरसिंह नि0 ग्राम सीगरी थाना टांडा जिला रामपुर हाल पता बी 92 जोशी कालोनी मण्डावली थाना मण्डावली दिल्ली।
2. खलिद पुत्र शाहबुददीन निवासी बी 91 जोशी कालोनी मण्डावली थाना मण्डावली दिल्ली।


पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 1630/19 धारा 420/411 भादवि  थाना सैक्टर 24 जनपद गौतमबुद्धनगर। 


---------------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com
        metroyugmagazine@gmail.com
कॉल: 8826634380,