उत्तर प्रदेश गौतम बुध नगर
जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 20.12.2109 को मुखबीर से प्राप्त सूचना पर रोड चेकिंग के दौरान आबकारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह सर्किल 7 और जारचा पुलिस को सूचना मिली की एक बंद बॉडी कन्टेनर में अवैध शराब लायी जा रही है। आबकारी टीम और पुलिस टीम ने NTPC चौना बॉर्डर पर चेकिंग करते हुए एक कन्टेनर रजि नंबर MH12 H D-5330 से तिरपाल के नीचे छुपा कर रखी 100 पेटी कैसिनो प्राइड ( 25 पेटी अद्धा 375 ml और 75 पेटी क्वार्टर 180 ml) फ़ॉर sale इन हरियाणा बरामद की गई । चालक रमनदीप पुत्र गुरूमल निवासी ग्राम दुलमा अहमदनगर जिला संगरूर पंजाब को गिरफ्तार किया गया। वाहन को भी जब्त किया गया। जब्त शराब वाहन और अभियुक्त को आबकारी अधिनियम की धारा 63/72 और IPC की धारा 420 के अन्तर्गत थाना जारचा में FIR दर्ज कराई गई। बरामद शराब की कीमत लगभग 6 लाख रूपए है। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गयी हैं।
----------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com
metroyugmagazine@gmail.com
कॉल: 8826634380,