यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की हो रही गोपनीय फोटोग्राफी

उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर



◽ जनपद के यातायात को सुगम बनाने एवं वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की एडवाइजरी।


◽ जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं वायु प्रदूषण करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही


◽ जिला प्रशासन की ओर से 10 फोटोग्राफर गोपनीय तरीके से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की कर रहे हैं फोटोग्राफी


◽ परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा ऐसे वाहन चालकों के किए जाएंगे चालान, शमन शुल्क वसूलने की होगी कार्यवाही


◽ जनपद गौतम बुध नगर के यातायात को सुगम बनाने एवं वायु प्रदूषण फैलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देश पर एक नई पहल शुरू की गई है, जिसके अंतर्गत जनपद में दस ऐसे फोटोग्राफर तैनात किए गए हैं जिनके द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं वायु प्रदूषण फैलाने वाले वाहन चालकों की गोपनीय तरीके से अलग-अलग स्थानों पर फोटोग्राफी की जाएगी। जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने जानकारी देते हुए जन सामान्य का आह्वान किया है कि फोटोग्राफी के आधार पर परिवहन विभाग के अधिकारी गण संबंधित वाहन चालकों का चालान करते हुए शमन शुल्क वसूल करने की कार्यवाही करेगा। अतः सभी वाहन चालक जनपद गौतम बुध नगर में यातायात नियमों का दृढ़ता के साथ पालन करें अन्यथा की स्थिति में उन्हें दंड का भागी बनना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन की जाने वाली फोटोग्राफी को सार्वजनिक भी किया जाएगा और डीएम वार रूम के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के फोटोग्राफ्स जनसामान्य को भेजे जाएंगे। उन्होंने जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि जनपद के यातायात को सुगम बनाने एवं वायु प्रदूषण को कम करने में जिला प्रशासन का सहयोग करें तथा वाहन चलाते हुए यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करें वायु प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का प्रयोग ना करें। अन्यथा की स्थिति में कोई भी वाहन चालक अब कार्यवाही से नहीं बच पाएंगे। 


----------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com
        metroyugmagazine@gmail.com
कॉल: 8826634380,