वायु प्रदूषण के मद्देनजर 43 अवैध ऑटो रिक्शा सीज

उत्तर प्रदेश गौतम बुध नगर



◽ वायु प्रदूषण को लेकर जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही◽


◽ 43 इन लीगल ऑटो को किया गया सीज


◽ सूरजपुर में प्रशासन, परिवहन एवं पुलिस के द्वारा चलाया गया संयुक्त अभियान।


◽ जनपद के वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देश पर अधिकारियों के द्वारा चौतरफा कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस कड़ी में आज नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में घंटाघर चौक सूरजपुर ग्रेटर नोएडा में सघन अभियान संचालित किया गया। जहां पर 43 इन लीगल संचालित ऑटो को सीज करने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। चलाए गए अभियान में नगर मजिस्ट्रेट के साथ में सहायक परिवहन अधिकारी प्रशांत तिवारी तथा पुलिस के अधिकारी भी सम्मिलित रहे। नगर मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्र के द्वारा जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि यह अभियान जिलाधिकारी के निर्देशन में आगे भी लगातार संचालित रहेगा और वायु प्रदूषण करने वाले जो भी वाहन संचालित होते पाए जाएंगे उनके विरूद्ध इसी प्रकार सख्त कार्यवाही की जाएगी। 


----------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com
        metroyugmagazine@gmail.com
कॉल: 8826634380,