तहसील अधिकारियों ने बिल्डर से 2 करोड़ से अधिक की राजस्व वसूली की

उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर◽ तहसील सदर के अधिकारियों द्वारा है राजस्व वसूली मे बड़ी कार्रवाई ◽  2 करोड़ रुपए से अधिक की गई वसूली सुनिश्चित।◽


◽ जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में राजस्व वसूली जनपद में बढ़ाने के उद्देश्य से राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा निरंतर रूप से राजस्व वसूली का अभियान संचालित करते हुए विभिन्न गतिविधियां की जा रही है ताकि अधिक से अधिक राजस्व वसूल सुनिश्चित किया जा सके। इस कड़ी में आज डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी एवं उनके सहयोगी अधिकारी तहसीलदार आलोक प्रताप सिंह तथा अन्य राजस्व अधिकारियों के द्वारा सदर तहसील में आज राजस्व वसूली के लिए विशेष अभियान संचालित किया गया, जिसमे ओमेक्स बिल्ड होमस से 2 करोड़ 27 लाख 98 हजार 955 रूपये की राजस्व वसूली सुनिश्चित की गई है। तहसीलदार आलोक प्रताप सिंह ने तहसील के समस्त बकायेदारों को सचेत करते हुए कहा है कि सभी बकायेदार अपने अपने बकाए की धनराशि तहसील में जमा कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में संबंधित बकायेदारों के विरुद्ध वसूली की कठोरतम कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। 


------------------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380
------------------------------------------------------------------