स्वामी रामदेव द्वारा संचालित योग शिविर में 25 हज़ार से ज्यादा लोगो ने भाग लिया

उत्तर प्रदेश ग्रेटर नोएडा– 9 नवंबर 2019- आयुर्योग एक्सपो 2019 का तीसरा दिन ऐतिहासिक था क्योंकि योगऋषि स्वामी रामदेव महाराज ने योग एवं संपूर्ण आरोग्य पर मेगा शिविर का संचालन किया.



सुबह शुरू हुए इस सत्र में 25 हज़ार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया, इनमें विभिन्न स्कूलों से पहुंचे कई छात्र और यूरोप से यहां आए अमृता सूर्यानंद महाराज के 200 से अधिक शिष्य भी शामिल थे.


इस मेगा इवेंट के दौरान अन्य गणमान्य व्यक्तियों में स्वामी अमृता सूर्यानंद महाराजा, डॉ. शिर्ले टेल्स, पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन हरिद्वार के निदेशक,, डॉ. लोरेंज़ो कोहेन, प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑप जनरल ऑन्कोलॉजी ऐंड बिहेविरल साइंट और डायरेक्टर इंटीग्रेटिव मेडिसिन प्रोग्राम, यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्सास, Dr. Sat Bir Singh Khalsa, Asstt. Professor, Havard medical School and Shri Rakesh Kumar, Chairman – India Exposition Mart.



इस योग शिविर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. यहां उपस्थित लोगों को योगिक विज्ञान के साथ अपने जानकारी को और व्यापक करने का अवसर प्राप्त कर प्रसन्नता हुई.


अनेक विदेशी आगंतुकों ने भी योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा पर दुनिया के सबसे बड़े सम्मेलन का आयोजन करने के लिए ईपीसीएच और आईईएमएल के प्रयासों की सराहना की; जहां आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा से जुड़े योगियों, गुरुओं, विशेषज्ञों एवं गणमान्य व्यक्तित्वों को एक ही मंच पर साथ लाया गया.


आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा क्षेत्रों की जानी मानी हस्तियों द्वारा संचालित संपूर्ण सत्र से भी वो प्रफुल्लित थे.



------------------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380
------------------------------------------------------------------