समाज सेवियों ने मास्क वितरित किए

उत्तर प्रदेश ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए । 
रियल टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स ( AQI ) -
PM 2.5 - 830 
PM 10 - 749



 एक्टिव सिटीज़न टीम के सदस्य  *श्री मंजीत सिंह जी* ने जगत फार्म में लोगों को प्रदूषण से बचने के लिए 500 फ्री मास्क वितरित करते हुए पूछे और लोगों से प्रदूषण के खिलाफ जंग में सहयोग की अपील की।
उन्होंने कहा की किसी को परवाह नही है कि क्या होगा, हम आनेवाली पीढ़ियों को क्या दे रहे है। हम ट्रैफिक नियमों का पालन नही करते, पर्यावरण की चिंता नही करते, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल नही करते, हम सब कुछ कपनी सुविधा अनुसार करते है और आशा करते है कि सब अपने आप ठीक हो जाए
इस अवसर पर एक्टिव सिटिज़न टीम के सदस्य हरेन्द्र भाटी ने भी लोगों से प्रदूषण रूपी दैत्य से मिलकर लड़ने और ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने की अपील करी।
इस अवसर पर मौजूद थे।
मनजीत सिह, हरेन्द्र भाटी, मुकुल गोयल, राहुल नम्बरदार, लोकेश शर्मा, रोताश सिंगल, लाला टेन, राजेश सिह योगेन्द्र सिह,



मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380