प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा एक भट्टे को पानी डालकर कराया गया बंद

उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर◽ बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारीगण एक्शन में◽◽ दनकौर में एक भट्टे को पानी डालकर मौके पर कराया गया बंद◽


◽ जनपद में वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से तथा एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में आज ग्रेडेड रेसपोंस ऐक्शन प्लान (GRAP ) का उल्लंघन कर संचालित किए गये ईंट भट्टा मेसर्स नव दुर्गा ईंट उधोग ग्राम ढाकवाला , दनकौर को ज़िलाशिकारी बीएन सिंह के निर्देश में तहसील सदर प्रशासन , पुलिस प्रशासन , उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण विभाग व उत्तर प्रदेश फ़ायर विभाग द्वारा पानी डाल कर बंद कराया गया । यह जानकारी तहसीलदार सदर आलोक प्रताप सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर आगे भी इसी प्रकार की कार्यवाही निरंतर रूप से की जाएगी और जहां पर भी एनजीटी के नियमों का उल्लंघन पाया जाएगा तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाएगी। 


मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380