उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर◽ ईपीसीए के नियमों का उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई◽
◽ जनपद में वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर एसडीएम दादरी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की संयुक्त कार्यवाही में बड़े बिल्डर्स के डायरेक्टर पर मुकदमा कराया गया दर्ज। भेजा गया जेल। मौके पर निर्माण कार्य को कराया गया बंद◽
◽ जनपद में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से तथा ईपीसीए के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर उप जिलाधिकारी दादरी राजीव राय, क्षेत्राधिकारी पुलिस बिसरख राजीव सिंह तथा प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अनिल कुमार के द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत बड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। संयुक्त कार्रवाई में सेवियर ग्रीन आर्च बिल्डर के यहां निर्माण कार्य होते हुए पाया गया जहां पर ईपीसीए के नियमों का खुला उल्लंघन किया जा रहा था। संयुक्त कार्यवाही में सभी अधिकारियों के द्वारा संबंधित बिल्डर्स पर मुकदमा दर्ज कराते हुए डायरेक्टर विनोद कुमार को जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है तथा मौके पर निर्माण कार्य को तत्काल बंद कराया गया है।
यह जानकारी उप जिलाधिकारी दादरी राजीव राय के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि संबंधित बिल्डर्स के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था जबकि ईपीसीए के द्वारा वर्तमान में निर्माण कार्यों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसी कड़ी में संबंधित बिल्डर्स के विरुद्ध यह बड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी निरंतर रूप से संचालित है यदि कहीं पर भी ईपीसीए के नियमों का उल्लंघन पाया जाएगा तो इसी प्रकार कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com कॉल: 8826634380