मुलायम सिंह युथ ब्रिगेड ने गरीबो के बीच मनाया नेताजी के 81व जन्मदिन
उत्तर प्रदेश नॉएडा: समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं पूर्व रक्षामंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जीं के 81 वे जन्मदिन पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की निवर्तमान  कमिटी ने डॉक्टर आश्रय गुप्ता के नेतृत्व मैं  सामाजिक संस्था ड़द्दा फ़ाउंडेशन के साथ मिलकर गरीब बच्चों एवं उनके परिवार के साथ मम्मुरा गाव की झुग्गी झोपड़ी मैं धूम धाम से मनाया ।डॉक्टर आश्रय ने बताया की नेताजी ने हमेशा ग़रीबों की सहायता करने में जीवन निकाल दिया और बेसहाय लोगों और बच्चों की वो हमेशा मद्द करते थे चाहें वो किसी भी रूप में हो।उन्ही के पदचिह्नों पर चलते हुए आज गरीब बच्चों को पाठ्य सामग्री जैसे की किताब पेन्सल रबर लंच बॉक्स आदि चीज़ें बाटी गई जिनसे वो अपने भविष्य मैं काम कर सके एवं २१ किलो का केक काटा गया।सभी कार्यकर्ताओं ने नेताजी की लम्बी उम्र की कामना की।ड़द्दा फ़ाउंडेशन के संस्थापक श्री पंकज शर्मा जी ने भी पूरा योगदान दिया और वो लगातार नॉएडा मैं ग़रीबी हटाने का प्रयास कर रहे है।इस अवसर पर समाजवादी पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता रोली तिवारी मिश्रा जी ने आकर बच्चों का होसला बढ़ाया ।


इस अवसर पर विनोद यादव,अजब सिंह,पिंटू यादव,प्रेमपल यादव,अनिल पंडित,बलराम यादव,प्रदीप शर्मा,प्रमोद यादव,दुष्यंत शर्मा,विध्वन यादव,नत्थु सिंह,सोनू यादव,दीपक ,सुधीर रय,हर्ष चौहान,आशु आदि कार्यकर्ता मौजुद थे।







-----------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com
        metroyugmagazine@gmail.com
कॉल: 8826634380,








Popular posts