उत्तर प्रदेश गौतम बुध नगर◽ जनपद में वायु प्रदूषण को कम करने तथा ईपीसीए नियमों का उल्लंघन करने पर जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट नोएडा की बड़ी कार्यवाही◽
◽ ईपीसीए के नियमों का उल्लंघन करने पर 2 आरएमसी प्लांट को किया गया सीज 33 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।*
*गौतम बुध नगर 02 नवम्बर 2019*
*जनपद में वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से ई पी सी ए के नियमों का उल्लंघन करने पर जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशों के अनुपालन में नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र के द्वारा आज वेव इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड ईपीसीए के नियमों का उल्लंघन करने व अवैध रूप से संचालित 2 आरएमसी प्लांट को सीज किया गया। नगर मजिस्ट्रेट नोएडा ने बताया कि मौके से 20 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया, जिसमें सुपरवाइजर राज शर्मा सम्मिलित है।*
*इसी प्रकार नगर मजिस्ट्रेट नोएडा के द्वारा आमोर मॉल वेव सिटी सेंटर सेक्टर 32 अवैध निर्माण होने पर 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें सुपरवाइजर भी सम्मिलित है। इसी प्रकार एस टावर निठारी रोड सेक्टर 40 में भी अवैध निर्माण होने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा सिक्का कामना ग्रीन्स सेक्टर 79 थाना 49 मे अवैध निर्माण पाए जाने पर 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें प्रबंधक धनंजय व 3 इंजीनियर भी सम्मिलित हैं।*
*उन्होंने यह भी बताया की वेव इन्फ्राट्रक्चर से 2 मिक्सर डंपर भी सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि चलाए गए अभियान में पुलिस विभाग के अधिकारी गण, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी गण एवं प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से यह कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। नगर मजिस्ट्रेट नोएडा ने कहा कि आगे भी इसी प्रकार से कार्रवाई जारी रहेगी ताकि जनपद में ईपीसीए के नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जा सके।
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com कॉल: 8826634380