राजा राममोहन रॉय अकादमी का वार्षिकोत्सव सम्पन्न

उत्तराखंड देहरादून 30.11.2019 :



क्लेमेंट टाउन स्थित राजा राममोहन रॉय अकादमी ने मनाया वार्षिकोत्सव
मुख्य अतिथि डी.आई.टी. यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ. के.के. रैना ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर के  की। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती वीणा वर्मा  ने स्कूल के स्थापना से लेकर अब तक के सभी उपलब्धियों को बताया और सभी टॉपर्स को बधाई दी, मुख्य अतिथि ने सभी टॉपर्स को मैडल सर्टिफिकेट एवम कप प्रदान किया और बधाई दी, उन्होंने सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा की जो बच्चे आज मैडल से चूक गए वे अपने आप को रेस से बाहर न समझे अपतु अगली बार और ज्यादा मेहनत करके वो भी टॉपर्स सूची में आ सकते हैं, इसके बाद बच्चों ने कथक नृत्य, कविता, रॉक बैंड  की मनमोहक प्रस्तुति दी , जिसे देख वहां उपस्थित सभी भाव विभोर हो उठे। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।


----------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com
        metroyugmagazine@gmail.com
कॉल: 8826634380,