डेंगू को लेकर  स्वास्थ्य विभाग के द्वारा  एडवाइजरी जारी की गई

उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर◽ डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर  डेंगू को लेकर  स्वास्थ्य विभाग के द्वारा  एडवाइजरी की गई जारी ◽



◽विगत दिनों में सैक्टर 73, 82, 46, 15, 12, 93, 44, छलेरा, निठारी, हरोला, खानपुर में डैंगू के संभावित व पुष्ट रोगी पाये गये हैं।इससे स्पष्ट है कि इन क्षेत्रों में डैंगू का प्रसार चल रहा है और एडीज मच्छर सक्रिय है।उपरोक्त क्षेत्र के निवासियो व भ्रमण पर जाने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि # एडीज मच्छर दिन में काटता है अतः मच्छर के काटने से बचे।                 # पूरी आस्तीन के कपड़े ,पैरों में पजामा, पैंट, मोजे पहने।* 
*# दिन में विश्राम करते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।*
*# घरों में और आस पास साफ पानी एकत्र न होने दें। कूलर टंकी आदि को सप्ताह में एक बार खाली कर सुखा कर पुनः प्रयोग करें।* 
*# डैंगू जैसे लक्षण आने पर जिला चिकित्सालय में निःशुल्क जांच करवा कर चिकित्सक की सलाह के अनुसार उपचार लें।* 


---------------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com
        metroyugmagazine@gmail.com
कॉल: 8826634380,