बुजुर्गो के साथ ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

उत्तराखंड देहरादून


*थाना बसंत विहार,  देहरादून”**
*बुजुर्गो के साथ ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।*



                  अभियुक्त शातिर किस्म का ठग है,जो मेरठ थाना इंचोली क्षेत्र का रहने वाला है देहरादून पुलिस द्वारा अभियुक्त से एक सोने का कंगन एक सोने की अंगूठी बरामद की गई  अभियुक्त के खिलाफ बुजुर्ग नागरिकों के साथ हुई उपरोक्त दोनो घटनाओ की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार" थानाध्यक्ष बसन्त विहार द्वारा टीम गठित कर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।


------------------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380
------------------------------------------------------------------