उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 12.11.2019
थाना दादरी
01 शराब तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से एक ट्रक सहित 610 पेटी अवैध शराब बरामद
दिनांक 11.11.2019 को थाना दादरी पुलिस द्वारा 01 शराब तस्कर को परिफैरल हाईवे आनन्दपुर मोड पर एक ट्रक आइसर कैन्टर 06 टायरा जिसका रजि0 न0 पीबी 30 एच 9877 में लदी 610 पेटी अवैध शराब के क्वार्टर लेवल हटाकर ले जायी जा रही थी। बरामद शराब लगभग 05 हजार 275 लीटर कीमत करीब 25 लाख रूपये है। अभि0 उक्त अवैध शराब को किन्नु सन्तरा की पेटियों के नीचे छिपाकर रोपड पंजाब से लेकर आया था जिसे ग्वालियर मध्यप्रदेश पहुँचना था।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
विष्णुराम पुत्र जगदीश बागडी निवासी ढानी ढाकर सिँह बलुवाना थाना अबोहर जिला फाजिल्का पंजाब
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 1258/19 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना दादरी गौतमबुद्धनगर
बरामदगी
अभियुक्त के कब्जे से ट्रक आइसर कैन्टर 06 टायरा रजिस्ट्रेशन न0 पीबी 30 एच 9877 में लदी 610 पेटी अवैध शराब के क्वार्टर बरामद
------------------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com कॉल: 8826634380
------------------------------------------------------------------