50000 का इनामी शार्प शूटर गिरफ्तार, AK 47 बरामद

उत्तर प्रदेश ग्रेटर नोएडा दिनांक-27-11-2019


रणदीप भाटी गैंग का शार्प शूटर एवं  रू0 50,000/- का इनामी अपराधी उमेश शर्मा उर्फ उमेश पंडित पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ AK-47 बरामद


 दिनांक 27-11-2019 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को रणदीप भाटी गैंग के 'शार्प शूटर' एवं रू0 50,000/-के इनामी अपराधी उमेश शर्मा उर्फ उमेश पंडित को एक साहसिक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर ए0के0 47 बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। 


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः


उमेश शर्मा उर्फ उमेश पंडित पुत्र महेश शर्मा, नि0 जी-230 रामपार्क एक्सटेन्शन लोनी, गाजियाबाद।



गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगीः-
1- 01 ए0के0-47 मय खोखा व कारतूस। 
2-   01 गाडी स्विफ्ट डिजायर। 


गिरफ्तारी का समय/घटना स्थलः-


दिनांक 27-11-2019 समय लगभग 17.45 बजे,  हिन्डन पुस्ता के दाहिनी ओर सर्विस लेन थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर क्षेत्र। 
   श्री अमिताभ यश, पुलिस महानिरीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 एवं श्री राजीव नारायण मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ उ0प्र0 के निर्देश पर फरार/इनामी अपराधियों की धरपकड़ एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में श्री राजकुमार मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में उपनिरीक्षक श्री अक्षय प्रवीर कुमार त्यागी तथा उ0नि0 सौरभ विक्रम सिंह के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गई।    
       अभिसूचना संकलन के दौरान आज दिनांक 27-11-2019 को विश्वसनीय श्रा्रेतों एवं मुखबिर के माध्यम से एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई गौतमबुद्धनगर को कुख्यात वॉछित एवं    पचास-पचास हजार रूपये के ईनामिया अपराधी अमित कसाना व उमेश पंडित के रिस्तल, थाना लोनी क्षेत्र गाजियाबाद में होने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना को विकसित करते हुए एसटीएफ टीम ने थाना 24 नोएडा की पुलिस के साथ वॉछित स्थल पर तलाश की गयी। मुखबिर की सूचना पर थाना बिसरख क्षेत्र में घेराबंदी कर उपरोक्त स्विफ्ट डिजायर कार को रोकने का प्रयास किया गया तो अपराधियों द्वारा पुलिस को निशाना बनाकर फायरिंग की गई जिस पर संयुक्त टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में इनामी अपराधी उमेश शर्मा गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। इस मुठभेड में एसटीएफ नोएडा का कान्स0 विकास कुमार भी घायल हुआ है जिसे भी उपचार हेतु तत्काल अस्पताल भेजा गया है। ईनामी अपराधी उमेश पंडित से उपरोक्त बरामदगी हुई। मौके से एक अपराधी भाग निकला जिसको पकड़ने के लिए प्रयास जारी है। बदामद ए0के0 47 के स्रोत के सम्बन्ध में गहराई से छानबीन की जा रही है।  
  गिरफ्तार अभियुक्त उमेश पंडित की अपराधिक गतिविधियों के सम्बन्ध में छानबीन की गयी तो विदित हुआ कि उमेश पंडित ने वर्ष 2005 में अपने साथी अभियुक्त परमिन्दर पुत्र राजेन्द्र नि0 नामपार्क, अशोक पुत्र गोविन्द नि0 रामपार्क के साथ मिलकर विनोद सिंह नेगी की डण्डे से पीटकर हत्या कर दी थी, जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0ः 1101/05 धारा 302 भादवि थाना लोनी, गाजियाबाद में पंजीकृत हुआ था और इस अभियोग में अभियुक्त उमेश पंडित चार महीने जेल में रहा। उल्लेखनीय है कि इस अभियोग में वर्ष 2018 में न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी थी। उमेश पंडित की गाजियाबाद जेल में ही अपराधी रणदीप भाटी के कुख्यात शूटर नन्दू रावण से मुलाकात हुई जिससे वह अपराधी अनिल दुजाना से जुड गया। अभियुक्त उमेश शर्मा ने रोबिन, नन्दूरावण व अशोक चिरहडा के साथ मिलकर वर्ष 2010 में श्री विनोद बंसल निवासी दादरी की हत्या की थी, जिसमें वह लगभग 08 महीने जेल में रहा और वहीं पर अपराधी अनिल दुजाना से मुलाकात हुई। अपराधी अनिल दुजाना के माध्यम से ही इसकी मुलाकात कुख्यात अपराधी रणदीप भाटी से हुई। उमेश शर्मा ने वर्ष 2011 में साहिबाबाद में रणदीप भाटी, आजाद बंसल, अमित कसाना, गोपाल पंडित आदि के साथ अपराधी सुन्दर भाटी पर एक विवाह समारोह में 'अटैक' किया था जिसमें चार लोगों की मृत्यु हो गयी थी, जिसके सम्बन्ध में मु0अ0स0 1097/11 धारा 147/148/ 149/302/504 भादवि थाना साहिबाबाद गाजियाबद में दर्ज हुआ था और इस मुकदमें में उमेश पंडित वर्ष 2012 में जेल गया था। जिसके उपरान्त उमेश पंडित ने वर्ष 2013 में सहअभियुक्तो के साथ मिलकर सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया था और चमन भाटी की हत्या कर दी थी। जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 184/13 धारा 147/ 148/ 149/ 302/ 452/120बी भादवि थाना दादरी गौ0नगर पर दर्ज हुआ था। इसी वर्ष उमेश पंडित ने सहअभियुक्तो के साथ मिलकर हापुड़ न्यायालय में राका नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर दिया था। जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 115/13 धारा 302/307 भादवि थाना कोतवाली नगर हापुड में पंजीकृत हुआ था। इन अभियोगों में उमेश पंडित काफी समय तक जेल में रहा। उमेश पंडित ने दिनांक 05-04-2019 को थाना दादरी स्थित एक बहुराष्ट्रीय कम्पनी में अपने सहअभियुक्तो के साथ मिलकर ठेकेदार सिक्योरिटी गार्ड कर्मचारियो/वाहन चालकों के साथ मारपीट, फायरिंग करना व उद्वापन का अपराध कारित किया था जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 399/19 धारा 147/148/149/307/384/504 भादवि थाना दादरी में पंजीकृत हुआ था। इसी अभियोग में उमेश पंडित वांछित चल रहा था तथा उस पर पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ द्वारा रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित किया गया था। 
 उमेश शर्मा उर्फ उमेश पंडित पुत्र महेश शर्मा निवासी रामपार्क एक्सटेंन्शन ई-23 लोनी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद का निम्नानुसार अपराधिक इतिहास होना ज्ञात हुआ हैः-


 गिरफ्तार अभियुक्त उमेश शर्मा उर्फ उमेश पंडित के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा नाम थाना व जनपद 
1 1101/05 302/34 भादवि लोनी, गाजियाबाद
2 497/09 302 भादवि दादरी गौतमबुद्धनगर
3 1097/11 147/148/149/302/504 भादवि साहिबाद, गाजियाबाद 
4 463/12 147/307/148 भादवि दादरी, गौतमबुद्धनगर 
5 123/12 147/148/149/302/120बी भादवि जारचा, गौतमबुद्धनगर 
6 213/12 25/54/59 आर्म्स एक्ट क्राइम ब्रॉच दिल्ली
7 226/12 392/411/120बी भादवि सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर
8 355/13 302/394 भादवि कासना, गौतमबुद्धनगर
9 277/13 25/27 आर्म्स एक्ट दादरी, गौतमबुद्धनगर
10 184/13 147/148/149/452/302/120बी भादवि दादरी, गौतमबुद्धनगर।
11 115/13 302/307 भादवि कोतवाली नगर हापुड 
12 93/13 25/27/59 आर्म्स एक्ट क्राईम ब्रॉच दिल्ली
13 802/15 147/148/149/171ग/506/341 भादवि  ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद 
14 02/2018 2/3(1) गैगेस्टर एक्ट  दादरी, गौतमबुद्धनगर
15 399/19 147,148,149,323,307,384,506 भादवि दादरी, गौतमबुद्धनगर
16 800/19 307 भादवि दादरी गौतमबुद्धनगर। 


---------------------------------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com
        metroyugmagazine@gmail.com
कॉल: 8826634380,