वीर सपूतों के बलिदान की स्मृति में पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर श्रृद्धांजलि अर्पित

उत्तराखंड देहरादून 21.10.2019: पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर श्री Trivendra Singh Rawat माननीय मुख्यमंत्री की उपस्थिति में देहरादून पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक में श्रृद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड, श्री अनिल के0 रतुड़ी, DGP श्री Ashok Kumar IPS, DG Law & Order एवं Uttarakhand Police के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों व गणमान्य महानुभावों द्वारा शहीद हुए पुलिसकर्मियों को याद कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।



स्मृति दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा निम्न शहीद पुलिस कर्मियों के परिवारजनों को शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
1.    श्रीमती कमलेश्वरी भट्ट- पत्नी स्व. आरक्षी 796 नागरिक पुलिस श्री परशुराम भट्ट
2.    श्रीमती अन्जू डोबरियाल- पत्नी स्व. आरक्षी 282 नागरिक पुलिस श्री जगदीश प्रसाद



इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री ने कांस्टेबल से निरीक्षक तक के पुलिस कर्मियों के वर्दी धुलाई भत्ते को 150 रूपये से बढ़ाकर 200 रूपये करने, पुलिस विभाग में कार्यरत अंशकालिक स्वच्छकों का मानदेय 1500 से बढ़ाकर 2500 रूपये करने एवं विचाराधीन बंदियों के दो समय के भोजन के लिए धनराशि 45 रूपये से बढ़ाकर 100 रूपये करने की घोषणा की।



हर साल मनाते है स्मृति दिवस
21 अक्तूबर 1959 को भारत की उत्तरी सीमा पर लद्दाख के 15 हजार फीट ऊंचे बर्फीले दुर्गम क्षेत्र में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की गश्ती टुकड़ी के 10 जवान चीन के आक्रमणकारियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। इन्हीं वीर सपूतों के बलिदान की स्मृति में हर वर्ष 21 अक्तूबर को देश भर में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।



मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380