उत्तराखंड पुलिस के केदारनाथ धाम में तैनात प्रवेश खत्री ने अमेरिका की श्रद्धालु का खोया पर्स जिसमें 20 हजार रुपये व जरूरी कागजात थे सकुशल लौटाया

ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा का एक मधुर संयोग मित्र पुलिस के जवान प्रवेश खत्री


कर्तव्य और ईमानदारी कहने को तो शब्द मात्र हैं, लेकिन अगर किसी ने इन दोनों को साथ लेकर कोई कार्य किया है तो इससे बढ़कर कुछ भी नहीं। यही किया उत्तराखंड पुलिस के केदारनाथ धाम में तैनात प्रवेश खत्री ने। अमेरिका की श्रद्धालु का खोया पर्स जिसमें 20 हजार रुपये व जरूरी कागजात थे सकुशल लौटाया।


आज केदारनाथ धाम में तैनात प्रवेश खत्री को एक अज्ञात पर्स मिला जिसमें लगभग 20,000 रुपये ATM व पहचान पत्र आदि कागजात थे। जिन्हें देखने पर मालूम हुआ तो यह पर्स अमेरिका निवासी अनुपमा पाल नामक युवती का था। आस-पास मौजूद लोगों से की पूछताछ पर कुछ पता न चलने पर अनाउंसमेंट किया। कुछ देर बाद एक महिला यात्री आयी तथा पर्स के बारे मे पूछने पर पर्स उनके सुपुर्द किया। पुलिस का यह सेवाभाव देख महिला यात्री बहुत खुश हुई और आभार व्यक्त किया।


मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380