त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2019 के अन्तिम चरण सम्पन्न कराने के लिए मतदान पार्टियां रवाना

उत्तराखंड देहरादून : 15 अक्टूबर सितम्बर 2019,  त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2019 के अन्तिम चरण 16 अक्टूबर को निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए विकासखण्ड, विकासनगर एवं चकराता में सदस्य ग्राम पचंायत, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत के पदों पर निर्वाचन हेतु मतदान के लिए आज चकराता विकासखण्ड की 60 मतदान पार्टियां एवं विकासनगर की 208 मतदान पार्टियां निर्धारित स्थलों से अपने गंतव्य स्थल को रवाना हो गयी हैं। मतदान पार्टियों को रवानगी से पूर्व मतदान हेतु कार्मिकों की शंकाओं का निराकरण मास्टर ट्रेनर प्रवीण गोस्वामी व मतदान सामग्रीयों जानकारी वियज देवराड़ी द्वारा कार्मिकों को दी गयी साथ ही मतपेटिका खोलने एवं लाॅक करने की भी जानकारी उपलब्ध कराई गयी ।


मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380