उत्तर प्रदेश गौतम बुध नगर :
समस्त पेंशन प्राप्तकर्ता कोषागार गौतम बुध नगर से प्राप्त करें डिजिटल जीवित प्रमाण पत्र।
गौतम बुध नगर 18 अक्टूबर 2019
वरिष्ठ कोषाधिकारी गौतम बुध नगर ने जनपद के समस्त पेंशनरों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि आगामी माहो में जिन्हें अपने जीवित प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए कोषागार गौतम बुध नगर में उपस्थित होना है, उनका यह भी आह्वान किया कि वह कोषागार से डिजिटल प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लें। अतः डिजिटल जीवित प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए किसी भी कार्य दिवस में अपने आधार, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल सहित उपस्थित होकर कोषागार गौतम बुध नगर से प्राप्त कर सकते हैं।
मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com कॉल: 8826634380