उत्तर प्रदेश ग्रेटर नोएडा: खेल जगत में विश्व पटल पर एक बार फिर ग्रेटर नोएडा शहर का नाम प्रो कबड्डी लीग सीजन 7 के सफल आयोजन के साथ छा गया। 150 से ज्यादा देशों में लाइव प्रसारित एवं एशिया में दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इस लीग में कई नए आयाम स्थापित हुए।
->यू पी योद्धा के गढ़ में पहली बार हाउसफुल शो।
->सीजन 7 में पहला हॉउसफुल शो।
->सीजन 7 का दूसरा सबसे बड़ा फुटफॉल।
इसका मुख्य कारण सीईओ श्री नरेन्द्र भूषण जी, एसीईओ श्री कृष्ण कुमार गुप्ता जी, सचिव स्टेडियम श्री कौशिक जी का सफल नेतृत्व है। साथ ही स्टेडियम प्रबंधक अमित सिंह का भी इसमें अहम योगदान है जिनकी प्रबंधन क्षमता के कारण यह संभव हो सका, ऐसे प्रबंधकों की शहर को नितांत आवश्यकता है।
शहर में ऐसे और आयोजनों से खेल एवं खिलाड़ियों को ऐसे ही बढ़ावा मिलता रहे।
मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com कॉल: 8826634380