उत्तरप्रदेश ग्रेटर नोएडा थाना बिसरख दिनांक 03.10.2019 : फर्जी सीमेन्ट फैक्ट्री तथा ब्राण्डेड सीमेन्ट कम्पनियो के नाम पर नकली सीमेन्ट बेचने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का सनसनीखेज खुलासा
जनपद गौतमबुद्धनगर में अत्यधिक विकास और निर्माण के कारण नकली उत्पादो का व्यापार और आर्थिक लाभ की संभावना को देखते हुए व अत्यधिक माँग होने के कारण नकली सीमेन्ट बनाने वाला गिरोह सक्रिय था। नकली सीमेन्ट के व्यापार में अत्यधिक लाभ होता है जिसमें एनटीपीसी की राख, पुरानी खराब सीमेन्ट, डस्ट आदि का मिश्रण करते हुए नकली सीमेन्ट बनायी जाती है जो कम दाम पर उपलब्ध हो जाती है जिनको नये ब्राण्डेड बोरो में भर कर डीलरो को व बिल्डरों को सप्लाई किया जाता है। इस नकली सीमेन्ट से बने भवन बहुत ही कमजोर होते है जिससे भवन/इमारतों के गिरने की संभावना बनी रहती है। जिससे व्यापक स्तर पर लोक क्षति तथा मानव हानि होने के संभावना बनी रहती है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुद्धनगर व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम श्री श्वेताभ पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी ग्रेटर नोएडा तृतीय श्री राजीव कुमार सिंह के सफल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी, थाना सेक्टर-20 व थाना बिसरख की पुलिस टीम को मिली मुखबीर की सूचना के आधार पर नकली सीमेन्ट के कारखानों की जानकारी प्राप्त हुयी। सूचना पर तत्परता से कार्य करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के नेतृत्व में ग्राम बिसरख, पुराना हेबतपुर, नॉलेज पार्क, लाल कुँआ, मोरटा गाजियाबाद व रूद्रपुर(उत्तराखण्ड) से नकली सीमेन्ट के कारोबार में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ का कार्य किया गया। क्षेत्राधिकारी प्रथम के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना बिसरख श्री मनोज कुमार पाठक, प्रभारी निरीक्षक श्री राजबीर सिंह चौहान, थाना सेक्टर-20 व प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द पाठक, थाना नॉलेज पार्क व थानाध्यक्ष थाना बादलपुर श्री पटनीश कुमार यादव के द्वारा मय पुलिस बल के अलग-अलग स्थानो पर अपराधियों की धरपकड़ की कार्यवाही की गयी।
प्रभारी निरीक्षक बिसरख श्री मनोज कुमार पाठक द्वारा मय हमराह व0उ0नि0 संसार सिंह मय पुलिस बल के मुखबीर की सूचना पर ग्राम हैबतपुर में हिण्डन नदी के पास नकली सीमेन्ट बनाने के प्लांट पर छापेमारी की कार्यवाही की गयी तो प्लांट से अभियुक्तगण 1) छोटु पुत्र बोबी निवासीःकुरैली, थाना बस्ती जिला कटिहार, बिहार, 2) राजबीर पुत्र कनहई निवासीः बरखेडा थाना बेजोई, जिला मुरादाबाद, 3) सन्तोष पुत्र लालजी निवासीः चाराबाजार, थाना हैदलपुर, वाराणसी व 4) हरीराज पुत्र वीरेन्द्र निवासी सैनविहार थाना विजयनगर, जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया। मौके से 1022 सीमेन्ट के कट्टे बरामद हुए जिनमें 434 कट्टे अम्बुजा 288 कट्टे जे0के0 सूपर व 300 कट्टे एसीसी सूपर पावर मार्का के व एक बडी कीप लोहा, 3 छलने बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने बताया कि यह प्लाट चन्द्रपाल पुत्र ओमी निवासी-लालकुँआ रिलायन्स पेट्रोल पम्प के पास लाल कुँआ गाजियाबाद का है जो अपने साथी हरेन्द्र पुत्र नेत्रपाल निवासीः ग्राम व थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर के साथ मिलकर नकली सीमेन्ट बनाने का कारोबार करता है। हरेन्द्र का भी ग्राम बिसरख में नकली सीमेन्ट बनाने का प्लांट उसके घेर में लगा है तथा इनके दुसरे साथी सुनील पुत्र मूलचन्द निवासी चिपियाना बुजुर्ग थाना बिसरख व जयन्ती प्रसाद पुत्र रघुवीर गिरी निवासीः शकंर विहार लाल कुँआ थाना कविनगर, गाजियाबाद जिनका गोदाम मोरटा शाहपुर में है इस नकली सीमेन्ट के बडे सप्लायर है तथा सुनील पुत्र जगपाल निवासीः डी 249 मंगलापुरी नई दिल्ली जिसकी सेक्टर-146, ग्रे0नो0 में हिण्डन नदी के किनारे नकली सीमेन्ट बनाने की बडी फैक्ट्री है जहाँ भारी मात्रा में नकली सीमेन्ट तैयार किया जाता है। उत्तराखण्ड राज्य के जिला रूद्रपुर में आलोक जैन पुत्र नरेश जैन निवासी सूर्या एन्कलेव थाना रूद्रपुर, जिला उधम सिंह नगर इस नकली सीमेन्ट का सबसे बड़ा डीलर है। गिरफ्तार अभियुक्तगण छोटु, राजबीर, सन्तोष, हरीराज उपरोक्त द्वारा बतायी गयी सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर-20 को मय उ0नि0 अशोक कुमार के अभियुक्त आलोक जैन गिरफ्तारी हेतु रूद्रपुर भेजा गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त हरीराज को उ0नि0 श्री अजय कुमार व कान्स0 गौरव के साथ थानाध्यक्ष बादलपुर के साथ अभियुक्तगण सुनील व जयन्ती प्रसाद की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर भेजा गया तथा अभियुक्त हेरन्द्र भाटी के घेर पर छापेमारी की कार्यवाही में अभियुक्त को मौके से गिरफ्तारी किया गया जिसके द्वारा अपने घेर में मिलावटी सीमेन्ट बनाने का प्लांट बना रखा है जिसके घेर से 100 बोरे एसीसी सीमेन्ट 25 बोरे अल्ट्राटेक व 45 बोरे बांगर सीमेन्ट तथा 100 बोरे खाली जिनमें 50 बोरे एसीसी सीमेन्ट 25 बोरे अल्ट्राटेक सीमेन्ट व 25 खाली बोरे बांगर सीमेन्ट एवं 1 बडी कीप लोहा, 1 बाल्टी स्टील एक तस्ला लोहा, 2 फावड़ा लोहा व एक चक्की सीमेन्ट पीसने वाली बरामद हुयी है। थाना प्रभारी निरीक्षक नॉलेज पार्क श्री अरविन्द पाठक को उ0नि0 श्री वीरपाल सिंह तोमर व का0 हरविन्द्र को टीम के साथ अभियुक्त सुनील पुत्र जगपाल की फैक्ट्री सेक्टर-146 थाना नॉलेज पार्क में छापेमारी एवं गिरफ्तारी की कार्यवाही हेतु भेजा गया जहाँ पर प्रभारी निरीक्षक थाना नॉलेज पार्क द्वारा छापेमारी कर अभियुक्त सुनील पुत्र जगपाल को उसकी फैक्ट्री से ही गिरफ्तार किया गया फैक्ट्री से 02 इलेक्ट्रनिक तराजू एक जनरेटर, 2 छलनी, 3 स्टेण्ड, 4 फावडे जिनमें 2 फावड़े नोकदार, 2 बेलचे, 2 वाइपर सीमेन्ट इकठ्ठा करने वाले, एक मोटर एनएसडी के कम्पनी के प्लाट को संचालित करने वाला एक बडा क्रैशर व एक छोटा क्रैशर मय मोटर डस्ट लगभग 25 टन एनटीपीसी की राख 20 टन निष्प्रयोज्य सीमेन्ट लगभग 06 टन, 02 मोटर साइकिल प्लेटीना व 1 सूपर स्पलेण्डर मोटर साइकिल बरामद व 390 निष्प्रयोज्य अल्ट्राटेक मार्का सीमेन्ट के कट्टे तथा 1170 कट्टे भरे हुए बिना सिले हुए एवं अम्बूजा सीमेन्ट के 723 खाली बोरे बांगर सीमेन्ट के 300 बोरे अल्ट्राटेक मार्का के 546 बोरे, श्री सीमेन्ट मार्का के 24 बोरे बरामद हुये है जिनका नमूना लेकर फैक्ट्री को मोके पर ही सील किया गया है। थानाध्यक्ष बादलपुर श्री पटनीश कुमार द्वारा अभियुक्त मय हमराह उ0नि0 अजयकुमार थाना बिसरख के अभियुक्त हरिराज को हमराह लेकर अभियुक्तगण सुनील पुत्र मूलचन्द निवासीः चिपियाना थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर व जयन्ती प्रसाद पुत्र रघुवीर गिरी निवासीः म0सं0 1 शकंर विहार तृतीय, लाल कुँआ थाना कविनगर, गाजियाबाद के गोदामो शाहपुर मोरटा, गाजियाबाद पर छापेमारी की कार्यवाही में अभियुक्त सुनील पुत्र मूलचन्द व 02 ट्रेकटर चालको 1) तालीम पुत्र सलीम निवासीः लाला महमूदपुर, थाना ककंरखेडा, मेरठ 2) दीपू पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम ठाठरा, थाना जानी, जिला मेरठ को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से महेन्द्रा ट्रेक्टर यूपी 15 डीटी 4798 व सुपर हौलेण्ड 3630 न0 यूपी 13 एयू 6467 मय ट्रालियों के बरामद हुए महेन्द्रा ट्रेक्टर की ट्राली से जे0के0 सूपर सीमेन्ट के 350 कट्टे तथा सूपर होलेण्ड में लगी ट्राली में 150 कट्टे लदे हुए बरामद हुए। अभियुक्त सुनील के गोदाम के अन्दर विभिन्न ब्राण्डेड कम्पनियों के 400 खाली कट्टे तथा सीमेन्ट से भरे हुए अम्बूजा कम्पनी मार्का पीली बोरियों में तथा जे0के0 सीमेन्ट के 50 बोरे अल्ट्राटेक सीमेन्ट के पीले रंग के 310 कट्टे व अल्ट्राटेक सफेद रंग के 140 कट्टे, बिरला उत्तम के 3 कट्टे व जे0के0 सूपर सीमेन्ट के 130 कट्टे तथी सीमेन्ट के अधभरे 200 कट्टे, 1 इलेक्ट्रानिक कांटा, एक बाल्टी, एक तस्ला, 2 छलने, 2 फावडे, 2 स्टेण्ड बरामद हुए है। फैक्ट्री गोदाम को मौके पर ही सील किया गया है तथा अभियुक्त जयन्ती प्रसाद के गोदाम से सीमेन्ट से भरी अम्बूजा सीमेन्ट की 14 बोरी, जे0के0 सीमेन्ट की 05 बोरी, अल्ट्राटेक सीमेन्ट की 44 बोरी, श्रीश्री सीमेन्ट की 26 बोरी, बांगर सीमेन्ट की 02 बोरी, ए0सी0सी0 सीमेन्ट की 02 बोरी तथा विभिन्न कम्पनियों के 50 अधभरे बोरे, 02 छलने, 02 पीपे, 03 तस्ला, 1 फावड़ा एक बाल्टी बरामद हुयी है। गिरफ्तार अभियुक्तगणो से पुछताछ पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि सभी लोगों का नकली सीमेन्ट बनाने का एक गैंग है जो विभिन्न कम्पनियों का निष्प्रयोज्य(जमा हुआ) सीमेन्ट खरीद कर उसे अपने प्लांटों में पीस कर उसमें एन.टी.पी.सी की राख, बदरपुर, डस्ट आदि मिलाकर ब्राण्डेड सीमेन्ट कम्पनियों के बोरो में भर कर बाजार में सप्लाई करने का कार्य करते है। ब्राण्डेड कम्पनियों के नए बोरे हम भूरा नाम के व्यक्ति जिसका गोदाम, मयूर विहार नारायणी अस्पताल के पास दिल्ली में है से खरीदते है। मौके से अभियुक्तगणों का एक साथी अकरम निवासी मेरठ सुनील पुत्र मूलचन्द के गोदाम से फरार होने में कामयाब हुआ है तथा रूद्रपुर, उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड के सीमेन्ट व्यापारी आलोक जैन पुत्र नरेशचन्द जैन निवासी सूर्या एन्कलेव थाना पंत नगर ने बताया कि उसकी रूद्रपुर में आर.एम ऐन्ट्रप्राइजेज के नाम से सीमेन्ट की फर्म है जो जनपद रामपूर में रजिस्टर्ड है तथा दिल्ली में भी अल्फा ट्रेडर्स के नाम से फर्म है जो गिरफ्तार अभियुक्त सुनील पुत्र जगपाल निवासी दिल्ली का पूर्व से परीचित है जिससे मैं ब्राण्डेड कम्पनियों का नकली सीमेन्ट खरीद कर उत्तराखण्ड राज्य उधम सिंह नगर व आस-पास के जिलो में सप्लाई करता हूँ। उपरोक्त अवैध नकली सीमेन्ट कारखानो से ब्राण्डेड सीमेन्ट के नाम पर की जा रही सप्लाई से बने मकान बहुत ही कमजोर हो सकते है। अतः उपरोक्त अभियुक्तगणों द्वारा जिन-जिन स्थानीय सीमेन्ट डीलरों को सीमेन्ट बेचा गया है उन्हे भी गिरफ्तार किया जायेगा। इस तथ्य का भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इन अभियुक्तगणों के द्वारा शाहबेरी या अन्य डूब क्षेत्र में बनने वाले अवैध मकानों में इस नकली सीमेन्ट की सप्लाई जिन स्थानीय डीलरो द्वारा इन अवैध कारखानो से कम कीमत पर सीमेन्ट लेकर फुटकर में बिल्डरों तथा स्थानीय निवासियों को बेचा गया है या नही।
अभियुक्तगणो के विरूद्ध थाना बिसरख पर मु0अ0सं0-1001/19 धारा-418/420/467/468/471 भादवि0 व कापिराईट एक्ट की धाराः62ए/63 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया है अभियुक्तगण अन्तर्राज्यीय नकली सीमेन्ट के व्यापारी है जिनको मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त जयन्ती पूर्व में भी थाना कविनगर, गाजियाबाद से वर्ष 2018 में इसी प्रकार की अवैध सीमेन्ट फैक्ट्री प्रकरण के सम्बन्ध में जेल जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्तः
1) छोटु पुत्र बोबी निवासीःकुरैली, थाना बस्ती जिला कटिहार, बिहार।
2) राजबीर पुत्र कनहई निवासीः बरखेडा थाना बेजोई, जिला मुरादाबाद
3) सन्तोष पुत्र लालजी निवासीः चाराबाजार, थाना हैदलपुर, वाराणसी
4) हरीराज पुत्र वीरेन्द्र निवासी सैनविहार थाना विजयनगर, जिला गाजियाबाद
5) हरेन्द्र भाटी पुत्र नेत्रपाल भाटी निवासीः ग्राम व थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर
6) सुनील पुत्र जगपाल निवासी डी- ग्राम मंगलापुरी, दिल्ली
7) सुनील पुत्र मूलचन्द निवासीः चिपियाना बुजुर्ग थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर
8) जयन्ती प्रसाद पुत्र रघुवीर गिरी निवासीःशकंर विहार तृतीय, थाना कविनगर, गाजियाबाद
9) दीपू पुत्र चन्द्रपाल निवासीः ग्राम ठाठरा, थाना जानी, मेरठ
10) तालीम पुत्र सलीम निवासीः लालमहमूदपुर, थाना ककंर खेडा, मेरठ
11) आलोक जैन पुत्र नरेश जैन निवासीः रूद्रपुर उत्तराखण्ड
12) विष्णू पुत्र चरण निवासी ग्राम बरवाला, जनपद बागपत
कुल बरामद फैक्ट्रियाँ-04
1) पुराना हैबतपुर से एक फैक्ट्री
2) ग्राम बिसरख
3) सेक्टर-146 थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र
4) ग्राम शाहपुर मोरटा, गाजियाबाद
अभियुक्तगणो से बरामदगी का विवरण
कुल बरामद सीमेन्ट के बोरे- 3778
कुल बरामद सीमेन्ट के खाली कट्टे-8926
कट्टे सीलने के धागे के बण्डल-17
ट्रेक्टर मय ट्राली-04
इलेक्ट्रानिक कांटा-03
छलना-08
स्टेण्ड-03
फावड़ा-11
बेलचे-02
तस्ले-14
मोटर साइकिल-03
मोबाइल फोन-01
सीमेन्ट पीसने वाली चक्की-01
सीमेन्ट भरने वाली कीप(बडा नोजल)-07
–---------------------------
मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com कॉल: 8826634380