उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर ◽
◽ जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर जनपद में पेट्रोल पंपों पर पहुंचकर मोबाइल बैन के माध्यम से पेट्रोल डीजल की गुणवत्ता की हो रही है जांच।◽
◽ दनकौर में मोबाइल बैन पहुंची एचपी पेट्रोल पंप पर सैंपल लेकर पेट्रोल डीजल की जांच करते हुए अधिकारीगण ◽
◽ जनपद गौतम बुध नगर के समस्त नागरिकों को पेट्रोल डीजल मानकों एवं शुद्धता के साथ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के प्रयास से बड़े स्तर की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है, जिसके अंतर्गत पेट्रोल डीजल की गुणवत्ता की जांच करने के उद्देश्य से मोबाइल वैन का जनपद में संचालन निरंतर रूप से हो रहा है, जिसके द्वारा प्रत्येक पेट्रोल पंप पर पहुंचकर मोबाइल बैन सैंपल लेकर डीजल पेट्रोल की जांच पड़ताल कर रही है ताकि समस्त जनपद वासियों को शुद्धता के साथ डीजल पेट्रोल उपलब्ध हो सके। जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर इस कड़ी में आज दनकौर के एचपी पेट्रोल पंप पर यह मोबाइल वैन पहुंची जहां पर डीजल पेट्रोल के सैंपल लेकर जांच पड़ताल की गई। जांच करने के उपरांत इस पेट्रोल पंप पर डीजल एवं पेट्रोल के नमूने जांच में सही पाए गए। इस अवसर पर आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी मोबाइल बैन के साथ उपस्थित रहे। जिला पूर्ति अधिकारी राज नारायण यादव ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि यह कार्यक्रम आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में निरंतर रूप से संचालित रहेगा।
मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com कॉल: 8826634380