ऑटो ड्राइवर की हत्या में शामिल तीन बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, अवैध शस्त्र बरामद

उत्तरप्रदेश नोएडा : ऑटो ड्राइवर की हत्या कर ऑटो लूट में शामिल तीन बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल,लूटी गई ऑटो के साथ साथ अवैध शस्त्र भी बरामद
——————————
Photo by grenonews.com


दिनाँक 30-9-2019 को थाना फेज 2 के अंतर्गत सेक्टर 88 पार्क के पास एक अज्ञात शव मिला था जिसके गले मे अंगोछे से फंदा लगाकर हत्या की गई थी। इस संबंध में सेक्टर 88 स्थित ट्यूब वेल पर रहने वाले पवन की तहरीर पर मु अ सं 805/19 धारा 302,201 IPC फेज 2 पर दर्ज हुआ था । विवेचना के दौरान मृतक की पहचान उसी दिन शाम को रजनेश उम्र 30 वर्ष पुत्र राकेश यादव निवासी टुंडा खेद ,छतारी, बुलंदशहर के रूप में उसके पिता व भाई प्रवेश के द्वारा की गई थी तथा अवगत कराया था कि मृतक सेक्टर 71 व बरौला टी पॉइंट के बीच ऑटो चलाता था ।ऑटो का नम्बर UP 13 AT 7389 था जो मृतक के पिता राकेश यादव के नाम से पंजीकृत थी तथा उस रात्रि में मृतक ऑटो चला रहा था ,जो गायब है ।अतः उसी दिन विवेचना में धारा 394 IPC की बढ़ोतरी की गई थी।
आज दिनाँक 3-10-19 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि लूटी गई ऑटो को बेचने के लिए उसी ऑटो में बैठकर घटना में शामिल तीन बदमाश कुलेसरा की तरफ से इलाहबास की और जाने वाले हैं ।इस सूचना पर इन बदमाशों की सेक्टर 88 पुश्ता के पास जैसे ही घेराबंदी की गई तो इन लोगो ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी ।पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में तीनों बदमाश गोली लगने से समय करीब 14:20 बजे घायल हो गए ,जिन्हें तत्काल इलाज हेतु ज़िला अस्पताल भिजवाया गया ।
घायल बदमाशो के नाम पते-
—————————
1-रोहित पुत्र शिवपाल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम पत्राहार ,मैनपुरी
2-नंदकिशोर उर्फ अजय उर्फ नौकर पुत्र श्रीपत उम्र 21 वर्ष निवासी नेगवां ज़िला छतरपुर ,MP
3-माखन उर्फ मख्खू उर्फ मदन पुत्र राधे उर्फ रददू उम्र 18 वर्ष निवासी नेगवां, ज़िला छतरपुर ,MP

उक्त तीनों बदमाश फिलहाल सेक्टर 43 के पार्को में बनी झुग्गियों में रह रहे थे ।
बरामदगी-
———–
तीनो के कब्ज़े से हत्या कर लूटी गई ऑटो UP 13 AT 7389
रोहित से- एक तमंचा ,दो खोखा कारतूस 315 बोर ।
नंदकिशोर से -एक तमंचा ,एक ज़िंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर
माखन से – एक अदद चाकू ।


देखें Video, सुनिए एसएसपी वैभव कृष्ण का बयान ... क्लिक करें >> 


https://youtu.be/Aj7_6_mcGqYhttps://youtu.be/Aj7_6_mcGqY


मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380