ऑटम 2019 के 48वें संस्करण की तैयारियां जोरों पर

उत्तर प्रदेश ग्रेटर नोएडा 11.10.2019: आईएचजीएफ दिल्ली मेला ऑटम 2019 के 48वें संस्करण में विदेशी खरीदारों के स्वागत के लिए इंडिया एक्सपो सेंटर ऐंड मार्ट में निर्माण कार्य प्रगति पर


48वें आईएचजीएफ दिल्ली मेला ऑटम 2019 का आयोजन 16–20 अक्टूबर 2019 को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर ऐंड मार्ट में किया जा रहा है. ईपीसीएच के अध्यक्ष श्री रवि के पासी ने कहा कि इस दौरान (स्थायी मार्ट समेत) देश के 3200 से अधिक प्रदर्शक दुनिया भर से यहां अपने जरूरतों के सामानों की पूर्ति के लिए पहुंचे वाले विदेशी खरीदारों के लिए होम, लाइफस्टाइल, फैशन, फर्नीचर और टेक्सटाइल उत्पादों की 2000 से अधिक स्टाइल और डिजाइन पेश करेंगे.


श्री कुमार ने बताया कि इस मेले में सबसे अधिक 1462 प्रदर्शक उत्तर प्रदेश से हैं. इनमें मुरादाबाद से 859, नोएडा से 229, सहारनपुर से 68, फिरोजाबाद से 77 और आगरा से 53 प्रदर्शक हैं. राजस्थान से 678 प्रदर्शक मेले में शिरकत कर रहे हैं. इनमें जोधपुर से 378 और जयपुर से  296 प्रदर्शक हैं, दिल्ली एनसीआर से 673, पानीपत से 88 और भारत के पश्चिमी, पूर्वी ओर दक्षिणी हिस्सों के २०० से अधिक एक्सहिबीटर्स विदेशी समुदाय से निर्यात आर्डर उत्पन करने के लिए अपने उत्तम उत्पादों का परदर्शन करेगें।


उन्होंने यह भी बताया कि पहले से दर्ज कराए गए नामों के आधार पर यहां 110 देशों से खरीदार पहुंच रहे हैं, लिहाजा उम्मीद है कि इस पांच दिवसीय भव्य आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में बिजनेस पूछताछ की जाएंगी.


मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380