मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा सफाई के लिए स्वयं किया गया श्रमदान

उत्तरप्रदेश गौतम बुद्ध नगर◽◽ सरकार के स्वच्छता ही सेवा 2019 अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर बड़ी कार्यवाही◽◽ दादरी ब्लॉक के ग्राम बैरंगपुर उर्फ नई बस्ती में मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा सफाई के लिए स्वयं किया गया श्रमदान◽◽◽◽◽ ग्रामीण क्षेत्रों को प्लास्टिक मुक्त बनाने की कार्यवाही◽◽ जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर आज जनपद में सरकार के स्वच्छता ही सेवा 2019 अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियां अधिकारियों के माध्यम से संपन्न की गई हैं। इस कड़ी में आज मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को प्लास्टिक मुक्त बनाने एवं साफ सुथरा बनाने तथा सरकार के स्वच्छता ही सेवा 2019 अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से दादरी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम बैरंगपुर उर्फ नई बस्ती में पहुंचकर सफाई के लिए स्वयं श्रमदान किया। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के साथ जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा भी सफाई के लिए चलाए गए श्रमदान अभियान में प्रतिभाग किया गया। गांव के विकास की योजना तैयार करने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा इसी ग्राम में 3 घंटे तक बैठक में भाग लेकर सभी ग्रामीणों को प्रेरित किया कि आपसी सहमति के आधार पर अपने गांव का समुचित एवं सर्वांगीण विकास करने के उद्देश्य से अपने गांव की विकास योजना तैयार करें ताकि उसके आधार पर गांव में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यक्रमों को संपन्न कराया जा सके। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि गांव जितना स्वच्छ बनेगा उतना ही वहां के सभी नागरिक स्वस्थ बनेंगे। अतः सभी ग्रामीण स्वच्छता पर विशेष ध्यान देकर प्रतिदिन कम से कम 2 घंटा सफाई अभियान में प्रतिभाग करें ताकि गांव के सभी नागरिक स्वस्थ बने रहें और वहां पर किसी बीमारी का प्रकोप न हो सके। सभी ग्रामीण अपने घरों में अपने घरों के आसपास तथा गांव को स्वच्छ बनाने में अपनी सहभागिता दर्ज कराएं।


मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380