मलेरिया विभाग ने 2 संस्थानों पर लगाया जुर्माना

उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर◽ जनपद वासियों को मच्छर जनित बीमारियों से बचाने के उद्देश्य से डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर जनपद का मलेरिया विभाग एक्शन में, चलाया गया अभियान 2 संस्थानों पर लगाया गया जुर्माना◽


◽ जनपद वासियों को मच्छर जनित बीमारियों से बचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर जनपद का मलेरिया विभाग एक्शन में है। जिला मलेरिया अधिकारी एवं उनके सहयोगी अधिकारियों द्वारा मच्छर जनित बीमारियों से जनपद वासियों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से अभियान संचालित किया जा रहा है जिनके अंतर्गत यदि कहीं पर उन्हें लार्वा मिल रहा है तो संबंधित संस्थानों के विरुद्ध जुर्माना लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस क्रम में आज वैक्टर नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत आज एल पी एस पब्लिक स्कूल नोएडा में निरीक्षण किया गया और साफ पानी एकत्र मिलने पर रुपये 2000 का अर्थ दंड लगाया गया।
नियो सुपर स्पेशियेलिटी अस्पताल में पानी की टंकी खुली मिलने पर रुपये 3000  का अर्थ दंड लगाया गया। यह जानकारी जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में यह अभियान आगे भी इसी प्रकार निरंतर रूप से जारी रहेगा और यदि कहीं पर भी साफ पानी एकत्रित पाया जाएगा इसी प्रकार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। 


मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380