जिलाधिकारी ने युवाओं को स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम से जोड़ने का किया आह्वान

उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर◽ जनपद के ग्रामीण युवाओं को रोजगार परक योजनाओं से जोड़ने एवं ग्रामीणों की समस्याओं को जानकर उनका त्वरित गति के साथ निस्तारण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह दादरी तहसील के आज ग्राम दुजाना में पहुंचे वहां पर ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को जाना तथा सभी युवाओं को स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम से जोड़ने का किया आह्वान।



ग्रामीणों की समस्याओं को जानकर उनका त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव हो सके तथा ग्रामीण युवाओं को सरकार द्वारा संचालित की जा रही स्किल डेवलपमेंट के कार्यक्रम से जोड़कर उन्हें रोजगार मुहैया उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी बीएन सिंह अपने भ्रमण के दौरान दादरी तहसील के ग्राम दुजाना में पहुंचकर वहां एक ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए रूबरू हुए। जहां पर जिलाधिकारी बीएन सिंह ने ग्रामीणों की समस्याओं को बहुत ही गहनता के साथ सुना और संबंधित अधिकारियों को ग्रामीणों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का तत्काल प्रभाव से निस्तारित करने के निर्देश मौके पर ही अधिकारियों को दिए। उन्होंने यहां पर ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से समस्त ग्रामीणों का आह्वान किया कि सभी युवा वर्ग सरकार के द्वारा संचालित किए जा रहे कौशल विकास एवं स्किल डेवलपमेंट के कार्यक्रम से जुड़कर अपने को सक्षम बनाकर रोजगार प्राप्त करने के लिए आगे आएं ताकि उनका आर्थिक विकास और अधिक गतिशीलता के साथ आगे बढ़ सके।



जिलाधिकारी ने इस अवसर पर ग्रामीणों का आह्वान किया कि जनपद गौतम बुध नगर आने वाले समय में बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहा है यहां पर जेवर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना आने वाले समय में होने जा रही है जिससे जनपद में रोजगार के बड़े अफसर ग्रामीण युवाओं को प्राप्त होंगे अतः गांव के सभी युवा वर्ग सरकार के कौशल विकास कार्यक्रम से जुड़कर अपना स्किल डेवलपमेंट करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि उन्हें रोजगार योजनाओं से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर ग्रामीणों की समस्याओं को भी जाना और समयबद्ध तरीके से उनका निस्तारण करने के लिए सभी ग्रामीणों को आश्वस्त किया। आयोजित ग्रामीण सभा में दूजाना गांव के सभी ग्रामीणों के द्वारा जनपद की कानून व्यवस्था को लेकर अपराधियों एवं माफियाओं के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। सभी ग्रामीणों ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में अपराधों पर अंकुश लगा है और बड़े-बड़े अपराधियों पर जिलाधिकारी के निर्देशन में कार्रवाई सुनिश्चित की गई है इसके लिए जिलाधिकारी बधाई के पात्र हैं। सभी ग्रामीणों के द्वारा जिलाधिकारी बीएन सिंह का इस अवसर पर इस कार्य के लिए सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी राजीव राय, तहसीलदार राकेश जैन तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 


मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380