उत्तर प्रदेश गौतम बुध नगर◽ मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ उठाने के उद्देश्य से देखें महिला कल्याण विभाग की रिपोर्ट◽
◽ जिलाधिकारी बीएन सिंह ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि बालिकाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ किया गया है। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का सभी पात्र लाभार्थी आसानी के साथ लाभ अर्जन कर सकें इसके संबंध में जिला प्रोबेशन विभाग के द्वारा एक महत्वपूर्ण जानकारी तैयार की गई है, जिसका अवलोकन करते हुए सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का आसानी के साथ लाभ उठाया जा सकता है।
मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com कॉल: 8826634380