जनपद में संचालित सभी पेट्रोल पंपों पर डीजल एवं पेट्रोल की गुणवत्ता की जांच करने के उद्देश्य से मोबाइल लैब जनपद में पहुंची

उत्तरप्रदेश गौतम बुद्ध नगर◽◽ जिलाधिकारी बीएन सिंह के प्रयास से जनपद में बड़ा कार्य◽◽ जनपद में संचालित सभी पेट्रोल पंपों पर डीजल एवं पेट्रोल की गुणवत्ता की जांच करने के उद्देश्य से मोबाइल लैब जनपद में पहुंची◽◽ जिलाधिकारी बीएन सिंह ने विगत दिवस देर शाम मोजवेयर के पास स्थापित पेट्रोल पंप से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना◽ मोबाइल लैब के माध्यम से 2 घंटे में पेट्रोल डीजल की गुणवत्ता की होगी जांच।◽◽ जनपद में संचालित सभी पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल एवं डीजल की गुणवत्ता की जांच करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के प्रयास से जनपद में बड़ा कार्य संपन्न हुआ है। जिलाधिकारी के प्रयास से पेट्रोलियम कंपनी के माध्यम से मोबाइल लैब जनपद में भेजी गई है, जिसके द्वारा पूरे जनपद में सभी पेट्रोल पंपों पर पहुंचकर पेट्रोल एवं डीजल की गुणवत्ता की जांच सुनिश्चित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण लैब को विगत दिवस जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा मोजवेयर कंपनी के पास स्थापित पेट्रोल पंप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। जिला अधिकारी बीएन सिंह ने मोबाइल लैब का गहनता के साथ निरीक्षण भी किया। उन्होंने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा दिशा निर्देश भी प्रदान किए। ज्ञातव्य हो कि जनपद के समस्त पेट्रोल पंपों पर गुणवत्ता परक रूप से डीजल पेट्रोल सभी ग्राहकों को उपलब्ध हो इस उद्देश्य से जिला अधिकारी के प्रयास से यह कार्य सफल हुआ है। संबंधित मोबाइल लैब के द्वारा प्रत्येक पेट्रोल पंप पर पहुंचकर डीजल पेट्रोल की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। मोबाइल लैब के द्वारा 2 घंटे में एक पेट्रोल पंप पर गुणवत्ता की जांच करने में समय लगेगा। जिलाधिकारी ने इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी को भी निर्देश दिए हैं कि उनके द्वारा शेड्यूल बनाकर सभी पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल एवं डीजल की गुणवत्ता की जांच सुनिश्चित कराई जाए ताकि सभी जनपद वासियों को मानकों के अनुसार डीजल पेट्रोल उपलब्ध हो सके।


मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380


Popular posts