उत्तराखंड: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इंडियन वाटर वर्क्स एसोसिएशन द्वारा जल संरक्षण व स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं पर आयोजित सेमिनार का शुभारंभ किया। मा. प्रधानमंत्री जी के संकल्प के अनुसार 2022 तक हर घर को स्वच्छ पेयजल पहुंचाना है, इसलिए जल संरक्षण व रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। हमारा प्रयास है कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में ग्रेविटी का जल मिल सके, इसके लिए सौंग, सूर्यधार व मलुढूंग बांध पर कार्य किया जा रहा है। पंचेश्वर बांध बनने से ऊधमसिंह नगर एवं चम्पावत के तराई क्षेत्र में ग्रेविटी का पेयजल उपलब्ध होगा।
मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com कॉल: 8826634380