ग्राम सभाओं में पंचायत राज विभाग चला रहा हैं विशेष सफाई अभियान

उत्तरप्रदेश गौतम बुद्ध नगर◽◽ स्वच्छता ही सेवा 2019 अभियान को जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में बनाया जा रहा है सफल◽◽ सभी ग्राम सभाओं में पंचायत राज विभाग के अधिकारी चला रहे हैं विशेष सफाई अभियान।◽◽ सरकार की स्वच्छता ही सेवा 2019 अभियान को जनपद की सभी ग्राम सभाओं में सफल बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव एवं उनके सहयोगी अधिकारियों द्वारा सभी ग्राम सभाओं में विशेष सफाई अभियान संचालित किया जा रहा है। चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत गांव में पॉलिथीन के कूड़े को एकत्र करते हुए पूरे गांव में विशेष सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है ताकि सभी ग्रामों में स्वच्छता ही सेवा 2019 अभियान को सफल बनाया जा सके। पॉलिथीन के कचरे को गांव में बनाए गए गड्ढों में एकत्रित किया जा रहा है जिनका बाद में निस्तारण के संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। सभी ग्राम सभाओं में जिलाधिकारी के निर्देशन में विशेष सफाई अभियान के निर्देश दिए गए हैं जिसके अनुपालन में यह कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। 


मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380