घरेलू एलपीजी गैस की घटतौली तथा पेट्रोल पंपों पर किसी प्रकार की समस्या के संबंध में ग्राहक कर सकते हैं शिकायत

उत्तर प्रदेश गौतम बुध नगर◽◽ घरेलू एलपीजी गैस की घटतौली एवं समय से गैस प्राप्त ना होना तथा पेट्रोल पंपों पर किसी प्रकार की समस्या के संबंध में ग्राहक कर सकते हैं शिकायत। डीएम के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी ने संबंधित कंपनियों के अधिकारियों के मोबाइल नंबर एवं ईमेल की जारी।◽


◽ जनपद के समस्त नागरिकों को समय पर एलपीजी गैस सिलेंडर पूर्ण मानकों के अनुसार प्राप्त हो तथा जनपद के सभी पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल डीजल क्रय करने में किसी प्रकार की कठिनाई, घटतौली आदि की समस्या के निस्तारण के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी के द्वारा विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसी क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी राज नारायण सिंह यादव के द्वारा कंपनी के अधिकारियों के मोबाइल नंबर एवं ईमेल जारी की गई है, जिस पर जनपद का कोई भी उपभोक्ता एलपीजी गैस समय पर ना मिलना, कम वजन में सिलेंडर प्राप्त होना या अन्य किसी प्रकार की समस्या इसी प्रकार पेट्रोल डीजल की घटतौली एवं अन्य समस्या के संबंध में संबंधित अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर उपभोक्ता जानकारी दे सकते हैं या उन्हें मेल कर सकते हैं ताकि संबंधित पेट्रोल पंप स्वामी एवं गैस एजेंसी स्वामी के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। 



मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380