उत्तराखंड रुद्रप्रयाग: घायल हिरन की मददगार बनी मित्र पुलिस
एक बार फिर Uttarakhand Police के जवानों का संवेदनशील चेहरा सामने आया है। इस बार मित्र पुलिस के जवान एक घायल हिरन के लिए मददगार बने हैं। कल शक्रवार को रूद्रप्रयाग के जवाडी बाईपास बैरियर में रात्रि ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल #अभिषेक_कुमार और #भूपाल_सिंह को एक हिरन घायल अवस्था में मिला। पुलिसकर्मी उसे उपचार के लिए नजदीकी पशु चिकित्सालय लेकर गए, परंतु रात होने के कारण अस्पताल बंद था। जिसके बाद वह उस घायल हिरन को अपने साथ चौकी में ले आये। जहां प्राथमिक उपचार देकर चौकी में ही उसकी देख-रेख की। आज सुबह वन विभाग के कर्मियों को सूचना देकर हिरन को उनके सुपुर्द किया।
-------------------------------------
मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com कॉल: 8826634380