गंगाजल पाइप पेयजल योजना का कार्य हुआ प्रारंभ

उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर◽ दादरी तहसील के राजस्व अधिकारियों द्वारा ग्राम चिटहरा में गंगाजल पाइप पेयजल योजना का कार्य कराया गया प्रारंभ, किसानों के अवरोध से रुका हुआ था कार्य◽



◽ जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में जनपद के महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों को आगे बढ़ाने में अधिकारियों के द्वारा निरंतर रूप से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। डीएम के निर्देश पर आज उप जिलाधिकारी दादरी राजीव राय के निर्देशन में तहसीलदार दादरी राकेश जयन्त के द्वारा तहसील दादरी के ग्राम चिटहरा में गंगाजल की पाइप लाइन डालने हेतु ग्रेनो अथॉरिटी के अधिकारी एवं तहसीलदार दादरी ने किसानों से वार्ता कर पाइप लाइन डालने की शुरुआत की। ज्ञातव्य हो कि किसानों एवं ग्रामीणों के अवरोध से यह कार्य काफी समय से रुका हुआ था। इसे आज शुरू करा दिया गया है। इस अवसर पर तहसीलदार के साथ-साथ प्राधिकरण के अधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहे। 


मेट्रो युग
हिंदी मासिक पत्रिका
https://metroyug.page
मेल: gnfocus@gmail.com  कॉल: 8826634380